चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार )डोईवाला
देहरादून की डोईवाला पुलिस ने तीन नाबालिक लड़को अपने संरक्षण मे लिया हैं पकड़े गए नाबालिकों के कब्ज़े से चोरी के दो वाहन और एक रेस्टोरेंट मे चोरी किया गया सामान बरामद किया गया हैं प्राप्त सुचना के आधार पर
*घटना -1-* दिनांक 27.02.2025 को कोतवाली डोईवाला पर वादी श्री सुमित मल्होत्रा पुत्र गुरदीप मल्होत्रा निवासी पीली कोठी, हर्रावाला जनपद देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर के बहार खडी उनकी मोटरसाईकिल स्पलेन्डर संख्या-UK07BE3050 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0- 51/2025 धारा-303(2) BNS बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*घटना क्रमांक-2-* दिनांक 27.02.2025 को कोतवाली डोईवाला पर वादी श्री राकेश मिश्रा निवासी मियांवाला, हर्रावाला कोतवाली डोईवाला देहारदून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके रेस्टोरेन्ट के काउंटर में लगी फाइबर शीट को काटकर रेस्ट्रॉन्ट में रखा सामान चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0- 52/2025 धारा-305ए/331(4) BNS बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की उक्त घटनाओ के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिरो को सक्रिय किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो व सुरगरसी के फलस्वरूप दिनांक 28.02.2025 को पंपकिन से बालावाला जाने वाले रास्ता, हर्रावाला, डोईवाला से घटना में शामिल 03 विधि विवादित किशोरो को पुलिस द्वारा संरक्षण मे लिया गया, जिनके कब्जे से उक्त घटनाओ मे चोरी की गयी मोटरसाईकिल स्पलेन्डर संख्या-UK07BE-3050 व सम्पति बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया। उक्त के अतिरिक्त डोईवाला पुलिस द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-71/2025 से संबंधित चोरी हुयी स्कूटी संख्या UK12C 3735 भी उक्त 03 विधि विवादित किशोरो से बरामद की गयी।
*विवरण बरामदगी*
01- स्पलेन्डर संख्या- UK07BE-3050 *(मु0अ0स0- 51/2025 थाना डोईवाला से सम्बन्धित)*
02- स्कूटी संख्या UK12C 3735 *(मु0अ0स0- 71/2025 थाना नेहरू कॉलोनी से सम्बन्धित)*
03- सिग्रेट के पैकेट – 28 (विभिन्न ब्रॉड) *(मु0अ0स0- 52/2025 थाना डोईवाला से सम्बन्धित)*
*पुलिस टीम:-*
01- व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा
01- उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- कानि0 सचिन सैनी
04- कानि0 कुलदीप कुमार
05- कानि0 दिनेश रावत
06- कानि0 विकास रावत
07- कानि0 तरूण कुमार
08- हे0का0 किरन कुमार -SOG देहरादून
09- कानि0 आशीष शर्मा -SOG देहरादून
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त