January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डोईवाला पुलिस ने दबोचे दो शातिर अवैध नशे के तस्कर, कब्जे से करीब 9 किलो अवैध गांजा किया बरामद, स्कूल कालेज के छात्रो और युवाओ की नसों मे घोल रहे थे नशे का ज़हर।

नरेन्द्र गोयल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन नशामुक्त देवभूमि @2025 अभियान को सफल बनाने के लिए उतराखंड पुलिस ने अपने आंख नाक और कान हद से ज्यादा खोल लिए है जिसके चलते पुलिस लगातार अवैध नशे पर वार दर वार करती जा रही है इसी कडी मे आज डोईवाला पुलिस ने 2 शातिर नशा तस्करो को 8 किलो 200 ग्रा0 अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपीयो के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी सीज कर दिया है प्राप्त सूचना के आधार पर डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा माजरी चौक के पास लालतप्पड, डोईवाला पर दिनांक 20.02.2024 को चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान 02 सदिंग्ध बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर घोट कर गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से अलग-अलग कुल 08 किलो 200 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा अवैध गांजा तस्करी मे प्रयुक्त की जा रही हीरो एचिवर मो0सा0 सं-यू0के0-07-डीए-4851 को सीज किया गया ।

अभियुक्तों के विरूद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-53/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*विवरण अभियुक्त*:
1- संजय कुमार पुत्र स्व0 रामप्रसाद निवासी घिस्सरपड़ी मिल रोड, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष

2- नागेन्द्र पुत्र हरिशंकर निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर डोईवाला उम्र-42 वर्ष

*विवरण बरामदगी*
01-अवैध गांजा : 8 किलो 200 ग्राम
02-तस्करी मे प्रयुक्त हीरो एविचर मो0सा0 सं0: यू0के0- 07- डीए- 4851

*पुलिस टीम:*

01- उ0नि0 सुमित चौधरी(चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट)
02-हे0कानि0 प्रवीण सिन्धु
03-कानि0 सलेकचन्द
04-कानि0 अखिलेश कुमार

You may have missed

Share