December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डोईवाला पुलिस ने अवैध नशीले कैप्सूल के व्यापारी को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी से बरामद की भारी मात्रा मे नशीली दवाईया,मैडिकल स्टोर से सस्ते मे खरीद कर लेता था मुंहमांगा दाम,पुलिस ने पहुचा दिया शातिर नशा तस्कर को उसके असली धाम।

उत्तराखंड पुलिस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ” ड्रग फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को सार्थक करने की दिशा में नशा तस्करों पर शिकंजा कसन हुए प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल का व्यापार करने वाले शातिर नशा तस्कर को गिरफ़्तार किया है पकडे गये अभियुक्त के क़ब्ज़े से 3200 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए है पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी की तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज़ कर दिया है आरोपी ने बताया कि वह ये नशे का सामान हरिद्वार के कनखल स्थित मेडिकल स्टोर से ख़रीद कर लाता था और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों तथा मज़दूरों को मंहगे दामो मे बेचता था

इस मामले मे देहरादून के एसएसपी अजय सिह का कहना है कि -“ड्रग फ्री देवभूमि” के विजन को सार्थक करने के लिए दून पुलिस निरंतर प्रयासरत है, नशा तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। :-एसएसपी देहरादून*

प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व कारोबार करने वाले आसमाजिक तत्वो को चिन्हित कर मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम मे कोतवाली डोईवाला पर पूर्व से गठित पुलिस टीम द्वारा बालकुआंरी मार्ग लालतप्पड डोईवाला पर दिनांक 30.01.2024 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान अल्टो कार सं0-UK17K9455 को रोककर चैक किया गया, तो वाहन उपरोक्त मे अभियुक्त शाहनजर द्वारा *प्रतिबन्धित नशीले कैप्सूल* (कुल 3200)* की तस्करी करते हुए बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व प्रतिबन्धित कैप्सूल की बरामदगी होने पर थाना डोईवाला पर *मु0अ0सं0-32/24 धारा 8/22/60 NDPS ACT बनाम शाहनजर* पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।

*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*

*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह हरिद्वार के कनखल स्थित मेडिकल एजेंसी से नशीली दवाइयों को ख़रीदता था तथा लाल थप्पड़ डोईवाला आदि क्षेत्रों में अक्सर सप्लाई करता था, अभियुक्त ज़्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों तथा मज़दूरों को नशीली दवाइयां बेचा करता था !

*नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त*
अभियुक्त शाहनजर पुत्र शराफत हुसैन निवासी सुल्तानपुर अदमपुर तहसील लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी विवरण*
01- PARAVION SPAS CAPSULS TRAMADOL प्रतिबन्धित (कुल 3200)
02-अल्टो कार सं0-UK17K9455
03-मोबाईल फोन सैमसंग

*पुलिस टीम*_
01-उ0नि0 देवेश खुगसाल-चौकी प्रभारी लालतप्पड
02-कानि0 सुबोध नेगी
03-कानि0 सचिन राणा
04-हे0का0 प्रवीण सिन्धु
05-कानि0 विनित कुमार

 

Share