December 22, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डोईवाला पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चोरी की करीब 9 लाख रुपयों की ज्वेलरी की बरामद, चुटकीयों मे है चटका देता था आरोपी बंद घरो के ताले, उत्तरप्रदेश के हरदोई का रहने वाला है शातिर आरोपी !

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

राजधानी मे अपराधियों पर कप्तान की सख्ती का असर दिखाई रंग दिखाने लगा है जिसके चलते देहरादून की डोईवाला पुलिस ने उत्तरप्रदेश के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चोरी की गई करीब 09 लाख रू0 की ज्वेलरी बरामद की है पकड़ा गया आरोपी बंद घरों की रैकीने के बाद घटना को अजांम देता था प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गादत्त दास पुत्र गौतमदत्त दास, निवासी जीरो प्वाईन्ट नकरौन्दा, हर्रावाला डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 12.12.2025 को दिन मे वह निजी कार्य से परिवार के साथ बाहर गये थे तथा जब वह अपने घर वापस आये तो अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से आभूषण चोरी कर लिए गये है, वादी द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली डोईवाला पर तत्काल मु0अ0सं0-325/2025 धारा- 305ए/331(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत *एसएसपी देहरादून* द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक डोइवाला को सख्त निर्देश देते हुए थाना डोईवाला स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करतें हुए जानकारियां एकत्रित की गई एंव मुखबिर तंत्र के भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से दिनांक 21-12-2025 को पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त जरीफ अहमद पुत्र अकबर अहमद को रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला, डोईवाला से घटना में चोरी की गई शत-प्रतिशत ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ विवरण

 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह घटना को अजांम देने से पूर्व बंद घरों की रैकी कर घरो को चिन्हित करता था और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अजांम दिया करता है, तथा घटना के बाद अभियुक्त अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने मूल निवास उत्तर प्रदेश भाग जाता था।दिनांक 12 12.2025 को भी उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व पूर्व में भी कोतवाली डोईवाला में चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है।

 

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त*

जरीफ अहमद पुत्र अकबर अहमद, निवासी ग्राम टिकार थाना अरवल जिला हरदोई हाल ट्रामा सेन्टर नयागांव हरदोई उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त जरीफ अहमद*

01- मु0अ0स0-325/25 धारा 305(।)/331(3)/317(2) बीएनएस कोतवाली डोईवाला

02- मु0अ0स0-200/25 धारा 305(।)/317(2) बीएनएस कोतवाली डोईवाला

03- मु0अ0स0-202/25 धारा 305(।)/317(2) बीएनएस कोतवाली डोईवाला

04- मु0अ0स0-382/23 धारा 380/411 आईपीसी, कोतवाली डोईवाला

 

*बरामदगी विवरण*

(1) ज्वैलरी (अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रूपये)

 

*पुलिस टीम*

01- उ0नि0 रघुवीर कपरवाण

02- हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी

03- हे0का0 दरबान सिंह

04- कानि0 विकास रावत

05- कानि0 रविन्द्र टम्टा

06- कानि0 आशीष शर्मा (एसओजी देहरादून)

You may have missed

Share