
चमनलाल कौशल ( राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के विजन “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” को सफल व सार्थक बनाये जाने के प्रयास मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी सुरागरसी करते हुए थाना स्तर पर पूर्व से गठित टीम को आवश्यक निर्देश देकर स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया था जिसके चलते थाना डोईवाला पर गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध स्मैक बेचने हेतु लेकर डोईवाला मे आ रहा है, इस जानकारी पर गठित टीम द्वारा स्थानीय/निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग कर आरोपी को ग्राम कुडकावाला शिव मन्दिर के पास संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चैकिंग के दौरान अभियुक्त राशिद उपरोक्त को DEO स्कूटी संख्या UK07DQ-0827 से 15.85 ग्राम परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर अभियुक्त के विरुद्ध *मु.अ.स.-150/23 धारा -8/21/60 NDPS ACT बनाम राशिद* पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को नियमानुसार मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण*
————————–
उक्त बरामद स्मैक के सम्बन्ध मे अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त राशिद द्वारा बताया कि मै ग्राम थापुल जनपद सहारनपुर का निवासी हूँ, उक्त स्मैक मुझे मेरे गाँव के ही एक युवक (नाम गोपनीय) ने डोईवाला व देहरादून के अलग-2 क्षेत्रो की जानकारी देकर उक्त स्थानो पर बेचने हेतु दी थी, तथा उक्त स्मैक की तस्करी हेतु उक्त व्यक्ति ने मुझे 2000/- रू0 दिये गये थे व स्मैक बेचने के उपरान्त उसने मुझे और रूपये देने हेतु कहा था। पैसे के लालच मे आकर मै यह स्मैक सप्लाई करने हेतु डोईवाला आया तथा घूम-घूमकर यह स्मैक मै डोईवाला मे बेचने वाला था, परन्तु मै यह स्मैक किसी को बेच पाता उससे पहले ही मुझे पुलिस ने पकड लिया। उक्त के अतिरिक्त भी अभियुक्त से अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर थाना स्तर पर कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
=================
01- अभियुक्त राशिद पुत्र नजीम निवासी ग्राम धापुल बिहारीगढ छुटमलपुर जिला सहारनपुर उम्र -23 वर्ष
*बरामदगी*
=============
01- अवैध स्मैक- 15.85 ग्राम
02- तस्करी मे प्रयुक्त स्कूटी DEO संख्या UK07DQ-0827
03- अभियुक्त से बरामद धनराशि 200/-रूo व आधार कार्ड पैन कार्ड
*पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला*
======================
01- व0उ0नि0 राकेश शाह
02- उ0नि0 मुकेश कुमार
03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04- कानि0 मौ0अरशद

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार