August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला पुलिस ने दबोचा शातिर किस्म का बैट्री चोर, घर के बाहर खडी गाडीयो की उडा देता था बैट्री।

चमन लाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
थाना डोईवाला पर वादी श्री सन्नी पुत्र स्व0श्री श्यामलाल निवासी- केशवपुरी बस्ती थाना- डोईवाला जिला- देहरादून द्वारा शिकायती प्रा0पत्र दिया गया था जिसमे वादी द्वारा उसके निवास स्थान केशवपुरी बस्ती के बाहर सडक पर खडे वाहन छोटा हाथी सं0-UK14CA-0325 की बैटरी चोरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना अंकित किया गया । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 60/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे *श्रीमान पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे *पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के* दिशा-निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। गठित टीम द्वारा दिनांक 27.02.2023 को अभियुक्त को लच्छीवाला राहुल चौहान उपरोक्त को फ्लाईओवर के नीचे डोईवाला से चोरी गयी बैटरी बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर अपेक्षानुरूप घटना का सफल अनावरण किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
——————————
अभियुक्त *राहुल चौहान* पुत्र स्व0श्री भरत सिंह निवासी- केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र-34 वर्ष

*विवरण बरामदगी*
———————-
01 अदद बैटरी AMARON न0-35A336237

*पुलिस टीम*
—————
उ0नि0 दीपक द्विवेदी
कानि0 अश्वनी कुमार
कानि0 सतीश कुमार

You may have missed

Share