

चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार)डोईवाला
राष्ट्रीय राजमार्गो पर वाहनो की रफ्तार के कारण दुर्घटना के वक्त वाहन चालको की जान बचाने के लिए सडको के दोनो तरफ लगने वाली W”मेटल विम रेलिंग कीसी वरदान से कम साबित नही होती इस रैलिंग की वजस से न जाने कितने लोगो की जान बच जाती है लेकिन कुछ लोग अपने छोटे से मुनाफे के लिए इन रैलिंग को चुरा कर औने पौने दामो मे बेच देते है लेकिन इस से होने वाले नुकसान का उन चोरो को नही पता होता इसी तरह की सुरक्षात्मक रैलिंग चुराने का एक मामला थाना डोईवाला पर दिनाक 04.04.2023 को श्री राघवेन्द्र गुप्ता (मेनटनेंस मैनेजर एन0एच0आई0) लच्छीवाला टोल प्लाजा थाना डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 03.04.2023 को शाम 16.00 बजे एन0एच0आई0 लक्ष्मण सिद्ध मंदिर वाले रोड पर नेशनल हाईवे के किनारे लगायी गयी सुरक्षात्मक “W”मेटल विम रेलिंग किसी अज्ञात चोर द्वारा काटकर चोरी कर ली गयी है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0- 107/2023 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा-निर्देशानुसार चोरी का अनावरण करने हेतु थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 04.04.2023 को अभियुक्ता मंजू देवी उपरोक्त को मणीमाई मन्दिर के पास, डोईवाला चोरी गयी सुरक्षात्मक “W”मेटल विम रेलिंग बरामद होने पर अभियुक्ता को नियमानुसार गिरफ्तार कर अपेक्षानुरूप घटना का सफल अनावरण किया गया।
मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। । अभियुक्ता को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता*
——————————
अभियुक्ता मंजू देवी पत्नी श्री राकेश साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1-मु0अ0स0-107/23 धारा 379/411 भादवि
2- मु0अ0स0-70/22 धारा 379/411 भादवि
*विवरण बरामदगी*
———————-
(1) W मेटल विम रैलिंग लोहा – 05 अदद
(2) W मेटल विम रैलिंग लोहा – 05 अदद
(3) लोहे काटने की आरी – 02 अदद
*पुलिस टीम*
—————
म0उ0नि0 प्रीति सैनी
कानि0 बिपिन कुमार
म0कानि0 अंजली

More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प