January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला पुलिस ने जालसाजी के आरोपी को मुज्जफरनगर से किया गिरफ्तार, फर्जी जमीन का सौदा कर के हडप लिए थे दस लाख रुपये, डोईवाला पुलिस ने आरोपी मन्नन को बुढाना से किया गिरफ्तार।

नरेन्द्र गोयल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) डोईवाला

राकेश पुत्र श्री जगदीश निवासी तीतरवाडा शामली उ0प्र0 द्वारा थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि अभियुक्त अब्दुल मन्नान द्वारा वादी को हर्रावाला मे भूमि बेचने के एवज मे उससे 10 लाख रूपये धोखाघडी कर हडप लिये है। वादी के प्रा0पत्र पर थाना डोईवाला में मु0अ0स0 223/22 धारा 420/406 भादवि बनाम अब्दुल मन्नान पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम जौली थाना बुडाना जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 अभियोग दर्ज के बाद करीब 02 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु डोईवाला पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, परन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार था।

अगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को वांछित व इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गयी, साथ ही अभियुक्त के संबंध में उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया, जिसके फलस्वरूप डोईवाला पुलिस को जानकारी हुयी कि अभियुक्त वर्तमान मे अपने ही गाँव मे गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपकर रह रहा है, उक्त सूचना पर डोईवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.04.2024 को अभियुक्त को उस के निवास स्थान ग्राम जौली थाना बुढाना जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम जौली थाना बुडाना जिला मुज्जफरनगर उ0प्र

*पुलिस टीम*

1- SI रमन सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी हर्रावाला
2- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
3- कानि0 रविन्द्र टम्टा
4- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

You may have missed

Share