August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राज्य स्तर पर प्रचलित अभियान के अंतर्गत डोईवाला पुलिस द्वारा 02 वांछित अभि0गणो को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट =नरेन्द्र गोयल डोइवाला

वर्तमान में वांछित व इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड* के निर्देशन में राज्य स्तर पर प्रचलित अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपराध गोष्ठी में दिए गए आदेशों निर्देशों के अनुरूप प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाए जाने के अनुक्रम मे *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व *क्षेत्राधिकारी डोईवाला* के मार्गदर्शन/निकट पर्यवेक्षण मे *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा वांछित व इनामी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु *थाना डोईवाला* पर टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित/इनामी अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए सूचना तन्त्र को सक्रिय कर वांछित/इनामी अभि0गणो की तलाश हेतु संभावित ठिकानो पर दबिश दी गयी, गठित टीम द्वारा *दिनांक 06.12.2022* को अपेक्षानुरूप सफलता प्राप्त करते हुए मु0अ0स0 195/21 धारा 420, 467, 468,120बी0, 471, 504, 506 IPC बनाम मंजीत आदि मे 02 नफर अभियुक्तगण 1. मंजीत सिहं 2. नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी को *भानियावाला फ्लाईओवर* से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
ΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞ
1. मंजीत सिहं पुत्र स्व0 श्री खेम सिहं निवासी वर्तमान पता c/o जितेन्द्र सिहं निवासी ग्राम औली थाना रायपुर जनपद देहरादून स्थायी पता बिकानेर वाली गली वार्ड न0 1 कस्बा डोईवाला जनपद देहरादून
2. नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी पुत्र हरीराम निवासी थापा गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मंजीत सिंह उपरोक्त*
ΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞΞ
01- मु0अ0सं0 408/22 धारा-420 भादवि चालानी थाना डोईवाला
02- मु0अ0सं0 195/21 धारा 420/467/468/471/504/506 भादवि चालानी थाना डोईवाला
03- मु0अ0सं0 001/20 धारा 2/3 गैगेस्टर अधि चालानी थाना डोईवाला
04- मु0अ0सं0 264/18 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला
05- मु0अ0सं0 64/16 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला
06- मु0अ0सं0 06/09 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला

*अभियुक्त नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा है।*

*पुलिस टीम*
ΞΞΞΞΞΞΞΞ
1-उ0नि0 विकेन्द्र कुमार
2-हे0कानि0 प्रवीण सिन्धु
3-कानि0 697 रूपेश कुमार

You may have missed

Share