August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला विधायक ने बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा)पर इटर कालेज को दिये दस लाख रूपये,मेघावी छात्राओ को किया पुरस्कृत, कनिष्ठ सहायको को दिये करोना वारियर्स के प्रमाणपत्र।

डोईवाला,विधायक ब्रज भूषण गेरौला ने पब्लिक इंटर कालेज को दस लाख रूपये की धनराशि विधायक निधि से देने की घोषणा की उनहोने कहा कि नगर की इस सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था को साधन संपन्न बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाऐगा। उनहोने विघालय की 2022 बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली चार छात्राओं के अभिभावको को एक एक हजार रूपये की धनराशि का चैक देकर उन्हे सम्मानित किया। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ब्रज भूषण गेरौला ने कहाँ कि अशासकीय विघालयो के सामने संसाधनों को जुटाना मुश्किल होता है।1954 की यह संस्था आज तमाम अभावों के बावजूद ग्रामीण बच्चो की शिक्षा की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है।उनहोंने अपनी निधि से विद्यालय के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की। विधायक ने बोर्ड परीक्षा में तेइसवां स्थान लाने वाली अमीषा परवीन,अर्पिता,सुहानी,लीला को कमला नेहरू पुरस्कार के तहत धनराशि के चैक भी दिऐ।इस अवसर पर कोरोना काल मे बेहतरीन सेवा के लिए विघालय के कनिष्ठ सहायक चेतन प्रसाद कोठारी,मयंक शर्मा,अशवनी गुप्ता,ओमप्रकाश काला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गन्ना सहकारी समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने विघालय के लिए किऐ गये योगदान के लिए विधायक को शाल ओढाकर उनका सम्मान किया,उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थाओ को समाज एवं जन प्रतिनिधियो के सहयोग से ही संचालित किया जाता है।प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा,पूर्व शिक्षक भगवान सिंह सैनी,हरबंश सिंह,विक्रम सिंह नेगी,इसलामुदीन,मदन लाल वर्मा,के अलावा जे पी चमोली,डीएस कंडारी,अश्विनी गुप्ता भुवनेश वर्मा,अनीता पाल,रतनेश,विवेक बधानी,तेजवीर सिंह,सुदेश सहगल आदि तमाम अभिभावक एवं छात्र छात्राऐ मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे विधायक ब्रज भूषण गेरौला ने बच्चो को खीर खिलाकर उन्हे बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

You may have missed

Share