August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डीपीएस रानीपुर की होनहार छात्रा दिव्यांशी को सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में मिले 93% अंक,सूबे का नाम किया रोशन

हरिद्वार

डीपीएस रानीपुर की होनहार छात्रा दिव्यांशी वर्मा ने हाई स्कूल में 93% नंबर लाकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है…दिव्यांश वर्मा हरिद्वार के वयोवृद्ध पत्रकार श्री मधुकांत प्रेमी की पौत्री है…और इनके पिता अवनीश प्रेमी. बद्री विशाल. दैनिक जागरण . हमारा फैसला अखबार में कार्य करते हुये सहारा समय टीवी के उत्तराखंड हेड रहने के बाद. आज इंडिया वॉइस चैनल के उत्तराखंड स्टेट हेड हैं। होनहार दिव्यांशी का कहना है कि अच्छी मेहनत और सच्ची लगन का नतीजा है उन्हें परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए है। दिव्यांशी ने इस सब का श्रेय अपने अध्यापकों के साथ ही अपने माता पिता को दिया है।

You may have missed

Share