हरिद्वार
डीपीएस रानीपुर की होनहार छात्रा दिव्यांशी वर्मा ने हाई स्कूल में 93% नंबर लाकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है…दिव्यांश वर्मा हरिद्वार के वयोवृद्ध पत्रकार श्री मधुकांत प्रेमी की पौत्री है…और इनके पिता अवनीश प्रेमी. बद्री विशाल. दैनिक जागरण . हमारा फैसला अखबार में कार्य करते हुये सहारा समय टीवी के उत्तराखंड हेड रहने के बाद. आज इंडिया वॉइस चैनल के उत्तराखंड स्टेट हेड हैं। होनहार दिव्यांशी का कहना है कि अच्छी मेहनत और सच्ची लगन का नतीजा है उन्हें परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए है। दिव्यांशी ने इस सब का श्रेय अपने अध्यापकों के साथ ही अपने माता पिता को दिया है।
More Stories
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की साईबर क्राईम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ो की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का kiya भण्डाफोड, गिरोह के मास्टर माइण्ड को भिलाई, छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार !!
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही