September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा,संबंधित अधिकारीयो को दिये गये लक्ष्य जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश।

 

राजेन्द्र शिवाली बेबाक आईना। (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल निगम व जल संस्थान से संबंधित अधिकारियों को जून माह में 10-10 प्रतिशत पेयजल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य संबंधित अधिकारियों को दिये गए हैं, वह इसी माह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन लगने हैं, वहां भी समय पर कनेक्शन लगाना सुनिश्चित करें। इस वर्ष दिये गये लक्ष्यों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 5 करोड़ से अधिक वाले कार्य कुल 22 हैं, जिनमें से 21 कार्य प्रगति पर हैं। वहीं, 2 से 5 करोड़ वाली योजनाओं में कुल 36 कार्य हैं, जिनमें से 33 कार्य प्रगति पर हैं। अन्य शेष कार्यों पर टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने 2023-24 में एफएसटीसी कार्यों का 25605 कनेक्शनों का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 548 कनेक्शन लग चुके हैं। अन्य पेयजल कनेक्शनों का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों का कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एसके रॉय, जल निगम पौड़ी बीरेंद्र भट्ट, श्रीनगर दिशा, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकरी मौजूद थे।

You may have missed

Share