January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के तहत गठित जिलास्तरीय बैठक में कूड़ा निस्तारण को लेकर दिए निर्देश

 

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार, पौड़ी। डॉ0 आशीष चौहान ने आज नमामि गंगे के अन्तर्गत गठित जिलास्तरीय गंगा समिति की बैठक में विकासखण्ड स्तर पर बंद पडे़ कम्पेक्टरों को यथाशीघ्र चालू करने व सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई करते हुए एक पखवाड़े के भीतर उपयोग की स्थिति में लाने केे निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये हैं। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों व एएमए जिला पंचायत को निर्देश दिए कि विकासखण्ड स्तर पर कूड़ा निस्तारण हेतु लगाये गये कम्पेक्टर को प्राथमिकता के आधार पर चालू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कम्पेक्टर व कूड़ा कलैक्शन वाहन हमेशा चालू अवस्था में रखने होंगे। नगरों, कस्बों व ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक शौचालयों कीे एक पखवाड़े के भीतर साफ-सफाई करवाते हुए चालू अवस्था में लाना सुनिश्चित करें। कन्सट्रक्शन एण्ड डेमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर उन्होने कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी को छोड़कर अन्य सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीडीडब्लूएम के लिए भूमि के चयन सम्बंधी कार्यवाही यथाशीध्र पूरी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। सड़क निर्माण से जुडे विभागों द्वारा मोटर मार्गों के किनारे वृक्षारोपण की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा है। जिलाधिकारी ने हाल ही में किये गये थलीसैण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के औचक निरीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान इन्जेक्शन की सीरिंज कूड़े दान में पाई गयी थी जो कि बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेेंट में लापरवाही को इंगित करता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों व क्लीनिकों से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेेंट वैज्ञानिक तरीके से हो रहा है कि नहीं, इस सम्बंध में ठोस रिर्पोट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसटीपी, डोर टू डोर कूड़ा संकलन, कूड़ा पृथक्कीकरण व जैविक खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 

You may have missed

Share