देहरादून
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी देहरादून की एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय माजरा में जिला अध्यक्ष नवनीत चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
वक्ताओं द्वारा विशेष रूप से निम्न बिन्दुओ पर विचार प्रस्तुत किये गए –
1. सहायक अिभयंता के 05 पदों( 04 पद 40% कोटा एवं 01 पद 8.33 कोटा ) पर पदोंन्निती की जानी हैं, जिस पर कारपोरेशन के द्वारा कार्यवाही लम्बे समय से लंबित है-
a. इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है कि पूर्व कि भांति बिना ध्यानाकर्षण के विभाग द्वारा पदोंन्निती नही किया जायेगा, अतः प्रांतीय कार्यकारिणी से अनुरोध किया जायेगा, कि अतिशीघ्र ध्यानाकर्षण कार्यक्रम की रुपरेखा बनाकर अग्रीम कार्यवाही की जाये, जिसमे जिला देहरादून के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे |
b. पिछले कुछ वर्षो में देखा गया है कि बिना ध्यानाकर्षण कार्यक्रम एवं विलंभ से अवर अभियंता संवर्ग से सहायक अभियंता संवर्ग में पदोंन्निती नहीं की जा रही है, इस प्रकार की परिपाठी को संज्ञान में लेकर, प्रांतीय कार्यकारणी से अनुरोध किया जायेगा कि आगामी मांग पत्र में प्रबंधन से अनुरोध किया जाए, कि सभी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम में जलपान एवं यात्रा भाता प्रदान करे, क्योकि इस प्रकार के ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के लिए अप्रत्यक्ष रूप से प्रबंधन दुवारा ही बाध्य किया जा रहा है |
2. अधिशासी अभियंता पद पर प्रभारी व्यवस्था स्वीकार न किए जाने पर चर्चा की गई।
3. नए सदस्यों को विज्ञप्ति की तिथि पर अवर अभियंता को प्राप्त वेतन एवं भत्ते और अन्य लाभ (विद्युत टैरिफ, इत्यादि ) प्रदान किये जाये|
4. जैसा कि कारपोरेशन के द्वारा कार्यालय ज्ञाप संख्या 4446 दि० 24-09-2025 के माध्यम से चिकित्सा उपचार हेतु वार्ड/ कमरे के सम्बन्ध में उत्पीडन हेतु सितंबर 2025 माह में आदेश किया गया, और सभी संघटनो और कर्मचारियों को उक्त आदेश की प्रति दिसंबर 2025 को प्रदान की गई| प्रायः ये भी देखा जा रहा है कि अन्य आदेश भी गुपचुप ही हो रहे है, इसमें केन्द्रीय कार्यकारिणी के माध्यम से प्रबंधन से अनुरोध किया कि आदेश Public Domain (सार्वजनिक क्षेत्र) में ससमय आने हेतु उचित कार्यवाही करे |
बैठक में एसोसिएशन सदस्यों द्वारा इस बात पर भी रोष व्यक्त किया गया कि यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा एसोसिएशन के साथ विभिन्न वार्ताओं में बनी सहमति के अनुसार आदेश निर्गत नहीं किए जा रहे हैं पूर्व में यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा इस बात पर सहमति जताई थी कि एसोसिएशन सदस्यों के वर्षों से लंबित विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रकरणों का चरणबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा परन्तु उक्त प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष नवनीत चौहान ने कहा कि यदि सहायक अिभयंता के 05 पदों( 04 पद 40% कोटा एवं 01 पद 8.33 कोटा ) पर पदोंन्निती अविलंभ नहीं की जाती है तो ध्यानाकर्षण कार्यक्रम को चरणबद्ध क्रम में जारी किया जायेगा|
बैठक में राहुल अग्रवाल, मनोज रावत, विमल कुलियाल, अमित राेंछेंला,बबलू सिंह, उपेंद्र भंडारी, अरुण पारिया आदि उपस्थित रहे।

More Stories
नशे मे धुत्त होकर तीन लोगो को कुचलने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर किया निलंबित, कानून सभी के लिए बराबर है आम लोग हो या सिपाही – डॉ० मंजूनाथ टी०सी० एसएसपी नैनीताल !
संडे को जाम का सबब बने संडे बाजार पर डीएम सविन बंसल ने लिया बड़ा एक्शन;संडे बाजार को आईएसबीटी के समीप मेट्रो रेल लिमिटेड की भूमि पर किया स्थानान्तरित !
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख, सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट कर नफरती नारों के दम पर माहौल खराब और मारपीट करने वाला अभियुक्त जुनैद इदरीसी को किया गिरफ्तार !