
देहरादून जब से उत्तराखंड की राजधानी बनी है तब से देहरादून मे जनसंख्या अप्रत्याशित रूप से बढी है जिसके सीमित सडके होने के कारण और हर माह हजारो वाहनो के सडको पर उतरने के चलते चलते यातायात व्यवस्था बेहाल हो गई पुलिस विभाग को यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऐडी चोटी का दम लगाना पड रहा है लेकिन यातायात व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नही ले रही इसी कडी मे जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया सामुदायिक संवाद

कार्यक्रम पुलिस लाईन देहरादून के सभागार में यातायात व्यवस्था के प्रति सजगता, जागरुकता एवं यातायात सुगमता के सम्बन्ध में देहरादून के प्रबुद्व नागरिकों एवं यातायात से सम्बन्धित स्टेकहोल्डर के साथ श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा सामुदायिक संवाद कार्यक्रम किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित 235 प्रबुद्व नागरिकों द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था से सम्बन्धित शिकायतों एवं सुझावों को सामुदायिक संवाद में रखा गया । संवाद कार्यक्रम में सभी समस्याओं एवं सुझावों को पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड महोदय द्वारा सुना गया, जिनके निराकरण के हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून को निर्देश दिये गये। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु निम्न निर्णय लिए गयेः-

1. देहरादून के प्रत्येक मोहल्ले के लिए “Mohalla Traffic Committe” का गठन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत मुहल्ले क्षेत्र के सभी यातायाय विषयों पर उस मुहल्ले के लोगों की एक कमेटी बनायी जायेगी जिनके साथ जनपद की यातायात पुलिस समय-समय पर बैठके आयोजित कर उस मौहल्ले की यातायात समस्याओं का सम्बन्धित स्टेकहोल्डर के साथ समन्वय स्थापित कर निराकरण करेगी।
2. सभी स्कूल प्रशासन स्कूल वैन को किसी भी दशा पर सड़क पर पार्क नहीं होने देंगे। स्कूल वैन को स्कूल प्रागंण में समुचित स्थान पर पार्क की जायेगी। इसके लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा यह भी निर्देश जारी किये गये है की जो भी इस व्यवस्था का पालन नहीं करेगा, उन पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
3. जिस स्कूल के द्वारा स्कूल खुलते एवं बंद होते समय ट्रैफिक का मैनेजमेंट सही प्रकार से किया जा रहा है, उन्हें रोल मॉडल बनाकर अन्य स्कूलों में भी उनकी व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके लिए उन स्कूलों के मैनेजमेंट के साथ आवश्यक बैठकें भी की जाए।
4. स्कूलों में पूर्व में जूनियर ट्रैफिक फोर्स में चयनित छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक वालिटिंयर में शामिल किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्कूल/कालेंजों में NCC एवं NSS के छात्र-छात्राओं को भी इसमें शामिल किया जायेगा।
5. यातायात कर्मियों को SDRF की भांति Basic Life Support का प्रशिक्षण कराया जायेगा । बेसिक लाईफ सपोर्ट के अन्तर्गत कर्मियों को सड़क दुर्घटना में घायलों को FIRST AID देकर नजदीकी अस्पताल भिजवाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
6. मोडिफाईड/रैट्रोसाईलेंसर एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्व अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाए।

उक्त कार्यक्रम में वी.मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यनवस्था, मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड, करन सिंह नग्नयाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, पी0रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून एवं देहरादून के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे


More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री