September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

साल की सबसे बडी डकैती का निरीक्षण करने खुद मौके पर पहुचे डीजीपी अभिनव कुमार, हर एंगल का बारीकी से किया निरीक्षण, अब तक पुलिस के हाथ खाली होने पर संबंधित अधिकारीयो को लगाई लताड,जल्द से जल्द खुलासा करने के दिये सख्त निर्देश।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

*हरिद्वार पुलिस एवं एसटीएफ के बेस्ट पुलिस ऑफिसर्स इस घटना के खुलासे में लगे हैं हमें उम्मीद है कि जल्द हम घटना का खुलासा करेंगे ::अभिनव कुमार डीजीपी उत्तराखंड

हरिद्वार के ज्वालापुर मे इस साल की सबसे बडी डकैती को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश पर सुबे की पुलिस के मुखिया अभिनव कुमार ने देर सांय हरिद्वार पहुंचकर ज्वालापुर क्षेत्र में ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के घटनास्थल पर दुकान मालिक व पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में बारीकी से जानकारी ली साथ ही पीड़ित को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे का आश्वासन दिया एवं बताया कि उत्तराखंड पुलिस के लिए यह एक गंभीर घटना है जिसको हम बेहद संजीदगी से ले रहे हैं।

तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक ने डैम कोठी में जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ साथ अपराधों की रोकथाम व कानून व्यवस्था प्रभावी बनाने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए एवं अपराध नियंत्रण के लिए आपसी समन्वय के साथ साथ सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण को जरूरी बताते हुए प्रोफेशनल पुलिसिंग कर घटना के खुलासे पर जोर दिया गया।

जनपद में बड़े स्तर पर किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाने पर अधिक जोर देने केसाथ-साथ घटना से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को क्रॉस चेक, अधिकारी में उच्च स्तर का समन्वय, वैज्ञानिक अप्रोच के साथ आगे बढ़ने आदि अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

You may have missed

Share