
शास्त्रो मे दान का बडा महत्व है और सबसे बडा दान रक्तदान कहा जाता है डाक्टरो की माने तो एक बोतल खून से तीन लोगो को जिंदगी दी जा सकती है समय समय पर कई संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते है इसी कडी मे महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था द्वारा ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन 20 नवंबर को श्री शिरडी साई सेवा धाम, तिलक रोड देहरादून पर आयोजित किया जा रहा हैं संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि संस्था समय समय पर अपने रचनात्मक कार्यकर्मो के द्वारा सामाजिक सेवा कर रही हैं और इस समय बुखार,डेंगू जैसी घातक बीमारी,बुखार की वजह से रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर के आयोजन की जरूरत पड़ी कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ने बताया कि संस्था अपने रक्तवीरो की सेवा द्वारा आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करके रक्त,प्लेटलेट्स,प्लाज़मा,निशुल्क उपलब्ध कराती हैं रोजाना 6 से 7 यूनिट रक्त की पूर्ति कर किसी की जान बचाने के लिए तैयार रहती हैं श्री महंत इन्द्रेश ब्लड बैंक की टीम को यह रक्त संचय किया जाता हैं जो समय समय पर रक्तवीरो ,या किसी की जान बचाने के काम आता हैं संस्था के लगभग 25 सदस्य लगातार रक्तवीरो से समपर्क कर उनको रक्तदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं कैम्प सुबह 9 बजे से शुरू होगा जिसमे संस्था से जुडे एवं अन्य रक्तवीर निस्वार्थ भाव से रक्तदान करेगे।

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री