August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

महाकाल के भक्तो की शानदार कोशिश, जान बचांने के लिए समय समय पर करते है रक्तदान, 20 नवंबर को फिर लगा रहे रक्तदान शिविर

शास्त्रो मे दान का बडा महत्व है और सबसे बडा दान रक्तदान कहा जाता है डाक्टरो की माने तो एक बोतल खून से तीन लोगो को जिंदगी दी जा सकती है समय समय पर कई संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते है इसी कडी मे महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था द्वारा ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन 20 नवंबर को श्री शिरडी साई सेवा धाम, तिलक रोड देहरादून पर आयोजित किया जा रहा हैं संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि संस्था समय समय पर अपने रचनात्मक कार्यकर्मो के द्वारा सामाजिक सेवा कर रही हैं और इस समय बुखार,डेंगू जैसी घातक बीमारी,बुखार की वजह से रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर के आयोजन की जरूरत पड़ी कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ने बताया कि संस्था अपने रक्तवीरो की सेवा द्वारा आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करके रक्त,प्लेटलेट्स,प्लाज़मा,निशुल्क उपलब्ध कराती हैं रोजाना 6 से 7 यूनिट रक्त की पूर्ति कर किसी की जान बचाने के लिए तैयार रहती हैं श्री महंत इन्द्रेश ब्लड बैंक की टीम को यह रक्त संचय किया जाता हैं जो समय समय पर रक्तवीरो ,या किसी की जान बचाने के काम आता हैं संस्था के लगभग 25 सदस्य लगातार रक्तवीरो से समपर्क कर उनको रक्तदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं कैम्प सुबह 9 बजे से शुरू होगा जिसमे संस्था से जुडे एवं अन्य रक्तवीर निस्वार्थ भाव से रक्तदान करेगे।

You may have missed

Share