शास्त्रो मे दान का बडा महत्व है और सबसे बडा दान रक्तदान कहा जाता है डाक्टरो की माने तो एक बोतल खून से तीन लोगो को जिंदगी दी जा सकती है समय समय पर कई संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते है इसी कडी मे महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था द्वारा ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन 20 नवंबर को श्री शिरडी साई सेवा धाम, तिलक रोड देहरादून पर आयोजित किया जा रहा हैं संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि संस्था समय समय पर अपने रचनात्मक कार्यकर्मो के द्वारा सामाजिक सेवा कर रही हैं और इस समय बुखार,डेंगू जैसी घातक बीमारी,बुखार की वजह से रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर के आयोजन की जरूरत पड़ी कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ने बताया कि संस्था अपने रक्तवीरो की सेवा द्वारा आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करके रक्त,प्लेटलेट्स,प्लाज़मा,निशुल्क उपलब्ध कराती हैं रोजाना 6 से 7 यूनिट रक्त की पूर्ति कर किसी की जान बचाने के लिए तैयार रहती हैं श्री महंत इन्द्रेश ब्लड बैंक की टीम को यह रक्त संचय किया जाता हैं जो समय समय पर रक्तवीरो ,या किसी की जान बचाने के काम आता हैं संस्था के लगभग 25 सदस्य लगातार रक्तवीरो से समपर्क कर उनको रक्तदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं कैम्प सुबह 9 बजे से शुरू होगा जिसमे संस्था से जुडे एवं अन्य रक्तवीर निस्वार्थ भाव से रक्तदान करेगे।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई