सार–राजधानी पुलिस ने ड्रंक & ड्राइव, रस-ड्राइविंग, मोडिफाइड-साइलेंसर के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है जिसके चलते रायपुर पुलिस ने ड्रंक ड्राइव मे 03 चालक को किया गिरफ्तार किया है साथ ही, ड्रंक ड्राइव मे 03 वाहन व रस ड्राइविंग मे 05 वाहन सहित कुल 08 वाहन सीज़ किये है साथ ही 22 वाहनों के चालान कर 11500/- रूपये का वसूला जुर्माना वसूल किया है।
************************
विस्तार– पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु सघन वाहन चैकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो, रैश ड्राइविंग, मॉडिफाई साइलेंसर, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है|
उक्त आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रायपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर के समस्त चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारियों को निर्देशित किया गया एवम टीम गठित कर रवाना किया गया।
उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 9/05/2023 की दिन व रात्रि मे अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की गई. वाहन चेकिंग मे एक बस, एक डम्फर व एक कार चालक शराब के नशे मे पाया गया तीनो वाहन चालकों को गिरफ्तार के वाहन सीज़ किया गया तथा तीनो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की रेपोर्ट भेजी गई। चेकिंग के दौरान रस ड्राइविंग मे 05 वाहन सीज़ किये गये तथा अन्य यातायात उल्लंघन करने पर 22 वाहनों के चालान कर उनसे 11500/- rs समन शुल्क वसूला गया।
*धारा 185 mv एक्ट मे गिरफ्तार चालक व सीज़ वाहन*
1 *UK 07 pa 4849 बस देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी चालक प्रवीण राणा पुत्र उदय सिंह राणा निवासी नालापानी*
2 *यूके 07 ca 2921 डंपर चालक हुकुम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी हिलांस वाली रायपुर देहरादून*
3 *सफारी कार uk07 aw 2699 अंकुर बडोला पुत्र अमृतानंद बडोला निवासी 57 हाथीबड़कला थाना डालनवाला*
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार