जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 25 अप्रैल 2023 तय हुई है। कपाट खुलने से पूर्व पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग अपनी तैयारियों को पुख्ता कर अन्तिम रूप देने में लगा हुआ है। जनपद में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा जनपद के सभी विभागों के सापसी समन्वय के साथ चलती है। यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस विभाग का जिम्मा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही उनको सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की होती है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी विमल रावत द्वारा आज दिनांक 27 मार्च 2023 को कुण्ड से गुप्तकाशी होते हुए गौरीकुण्ड तक का भ्रमण कर सड़क मार्ग का जायजा लिया गया। कतिपय स्थानों पर सड़क सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, आगामी यात्रा से पूर्व इन कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने की सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से अपेक्षा रखी गयी।
पुलिस विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं जैसे कि सुगम यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु अभी से सही कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु अधीनस्थ थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये। पुलिस कार्मिकों की आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं आंकलन कर व्यवस्थायें दुरुस्त किये जाने हेतु अधीनस्थ प्रभारियों को निर्देश दिये गये। थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर गत वर्षों के यात्रा काल में आयी चुनौतियों की समीक्षा कर उनसे निपटने हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये। उपलब्ध पार्किंगों का समुचित उपयोग किये जाने व वैकल्पिक पार्किंगों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र रावत, एस0एस0आई0 सोनप्रयाग राजबर राणा, एस0आई0 मंजुल रावत मौजूद रहे।
More Stories
मेरठ के सरताज़ की देहरादून में ठक ठक वाली तरकीब की निकली हवा, पटेलनगर पुलिस ने ठक ठक कर मोबाइल पार करने के जुर्म में किया गिरफ्तार, शातिराना ढंग से किया था गाड़ी से मोबाइल पार, अब सरताज बेताज़ होकर जेल की सलाखों से करेगा ” ठक ठक” !
मुख्यमंत्री धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में किया प्रतिभाग
राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की