आज पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी/यातायात प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस कन्ट्रोल रूम में नियुक्त कर्मियों तथा यातायात व एचपीयू कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।
पुलिस उपाधीक्षक ने अवगत कराया कि गत दिवस पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी के साथ यात्रा तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। फिर भी यातायात और पुलिस कन्ट्रोल रूम से सम्बन्धित बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही अपेक्षित है। इस अवसर पर उनके द्वारा निम्नानुसार निर्देश जारी किये गयेः-
1. गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं व यात्री वाहनों का आवागमन जनपद में होगा, ऐसे में सीसीटीवी के माध्यम से यातायात प्रबन्धन के लिए प्रभावी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये गये।
2. निर्देशित किया गया कि धरातल पर ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिकों को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से यातायात बाधित होने या कहीं पर अत्यधिक भीड़ होने के सम्बन्ध में सूचित कराते हुए प्रभावी यातायात प्रबन्धन किया जाये।
3. सीसीटीवी मॉनीटरिंग हेतु शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के साथ ही प्रभारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।
4. पुलिस कन्ट्रोल रूम के पास तात्कालिक रूप से सूचनायें प्राप्त होती हैं, पुलिस उपाधीक्षक ने जिला प्रशासन द्वारा यात्रा हेतु बनाये गये नोडल अधिकारियों के नाम, नम्बर व उनके दायित्वों की सूची उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिये गये कि यात्रा काल में यदि किसी अन्य विभाग से समन्वय स्थापित किया जाना हो तो तत्काल सम्बन्धित नोडल अधिकारी से वार्ता की जाये।
5. प्रभारी कन्ट्रोल रूम को जनपद पुलिस के सभी प्रभारियों की यात्रा के दृष्टिगत तैनाती होने के उपरान्त सभी प्रभारियों व महत्वपूर्ण ड्यूटियों पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों के नाम व मोबाइल नम्बर अद्यावधिक करने, मुख्यालय, परिक्षेत्र सहित सभी जिलों के अति महत्तवपूर्ण नम्बर अपडेट करने, वहां बने यात्रा सैल से समन्वय स्थापित करने तथा उनसे सम्बन्धित सूचनाओं के तात्कालिक आदान-प्रदान हेतु महत्तवपूर्ण व्हट्सएप ग्रुपों में जुड़ने के निर्देश दिये गये।
6. एचपीयू सहित यातायात हेतु आवंटित होने वाले दुपहिया वाहनों से सम्बन्धित ड्यूटियों हेतु पृथक से जारी किये जाने वाले निर्देशों के अनुरूप कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।
7. इसके अतिरिक्त कन्ट्रोल रूम के स्तर से नैत्यिक रूप से सम्पादित किये जाने वाले दायित्वों को दक्षता के साथ करने तथा आने वाली कॉल्स पर सौम्यता के साथ वार्ता करने तथा उच्चाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त दिशा-निर्देशों को सही ढंग से सुनकर सही सम्प्रेषण करने के निर्देश दिये गये।
आयोजित हुई गोष्ठी के अवसर पर निरीक्षक यातायात श्याम लाल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार कपिल नैथानी, प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष सुनील नौटियाल सहित यातायात, एचपीयू व संचार शाखा में नियुक्त कार्मिक मौजूद रहे।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
देहरादून के सहस्त्र धारा में बदल फटने से मची तबाही, एक पुल दर्ज़ेनो दुकाने कई होटल हुए जमीदोज़,भारी बारिश के दौरान दो लोगो के गायब होने की सुचना,एस डी आर एफ और राहत बचाव दल मौके पर रवाना, एसडीएम कुमकुम जोशी पहुंची मौके पर डीएम सविन बंसल खुद ले रहे पल पल की खबर, देखिये वीडियो !
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा