हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
देवभूमी उत्तराखंड को न जाने किसकी काली नजर लगी थी जो ये विकृत मानसिकता के लोग पलायन कर देवभूमि मे बस्ते और बढते चले गये न जाने कौनसी किताब मे पढकर ये लोग हिन्दू धर्म को तहस नहस करते जा रहे है पडोसी प्रदेश के मुखिया ने इनके पेंच टाईट क्या किये इन जिहादी मानसिकता के लोगो कुछ राजनेताओ के दम पर देवभूमि को धर्मशाला ही बना दिया जिसके बाद एक लव जिहाद के चलते भोली भाली मासूम हिन्दू लडकीयो को सब्जबाग दिखा कर अपने प्रेमजाल मे फंसाकर अपने मंसूबो को कामयाब करने के प्रयत्न करते रहते है इन लोगो की इसी मानसिकता के चलते धीरे धीरे इन लोगो का बहिष्कार करते हुए देवभूमी से खदेड़ने का आव्हान और प्रयास जारी हो चुका है लेकिन ये लोग इतने बेश॔म और बेगैरत है कि सुधरने का नाम नही ले रहे और समय समय पर अपने एजैंडे के तहत हिन्दू लडकीयो को अपने जाल मे फंसा कर फुर्र हो जाते है इसी तरह का एक मामला देहरादून के सहसपुर मे देखने को मिला जंहा पर दिनाँक 18/09/2024 को वादी निवासी सहसपुर के द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष घर से स्कूटी लेकर कॉपी लेने के लिए गई थी, जो वापस नही आई है तथा उन्हें साहिर नाम के लडके पर उनकी पुत्री को अपहरण कर ले जाने का शक है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 326/2024 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर अपह्रता को सकुशल बरामदगी हेतु रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर खास की मदद से दिनाँक 19/11/2024 को हरियाणा के खिजराबाद स्थित बस स्टैण्ड से अभियुक्त साहिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
मौ0 साहिर पुत्र मौ0 अनीस निवासी गांव पाडली ग्राण्ट, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 20 वर्ष।
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० राजेश असवाल, प्रभारी चौकी सभावाला
2- कां० सचिन कुमार
3- कां० मनोज विष्ट
4- म०कां० बीना तोमर
5- कां० जितेन्द्र (एस0ओ0जी0)
6- कां० किरन कुमार (एस0ओ0जी0)
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक