July 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की रिया थापा ने रोशन किया उत्तराखंड का नाम,रिया थापा बनी पहली उत्तराखण्ड महिला प्रोफेशनल MMA फाइटर।

 

दिनांक 7दिसम्बर से 3 दिसम्बर नोएडा इंडोर स्टेडियम में भारत के सबसे बड़े प्लेटफार्म प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की ग्राम धनौला सहस्त्रधारा (MMA) पिम्स आर्शल आर्टस बनी रिया थापा ने 52kg वर्ग में खेलकर जीत हासिल की जिसके बाद प्रोफेशनल कोन्ट्रॅक्ट हासिल किया। यह कॉन्ट्रेक्ट MEN कन्ट्रेडर सीरिज जैकी श्रॉफ के परिवार द्वारा चलाई जाने वाली आर्गनाइजेशन है। रिया थापा देहरादून A A C Mutant MMA Accamy Academy) SASTY POR द्वारा ट्रेनिंग ले रही है, रिया थापा के कोच अंगद बिष्ट का कहना है कि रिया मे खेल के प्रति लगाव और खेल भावना की कोई कमी नही है इस कॉन्टेक्ट के मिलने के बाद मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है मे आशा करता हू कि रिया प्रदेश के साथ साथ देश का नाम भी उंचा करेगी।

You may have missed

Share