दिनांक 7दिसम्बर से 3 दिसम्बर नोएडा इंडोर स्टेडियम में भारत के सबसे बड़े प्लेटफार्म प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की ग्राम धनौला सहस्त्रधारा (MMA) पिम्स आर्शल आर्टस बनी रिया थापा ने 52kg वर्ग में खेलकर जीत हासिल की जिसके बाद प्रोफेशनल कोन्ट्रॅक्ट हासिल किया। यह कॉन्ट्रेक्ट MEN कन्ट्रेडर सीरिज जैकी श्रॉफ के परिवार द्वारा चलाई जाने वाली आर्गनाइजेशन है। रिया थापा देहरादून A A C Mutant MMA Accamy Academy) SASTY POR द्वारा ट्रेनिंग ले रही है, रिया थापा के कोच अंगद बिष्ट का कहना है कि रिया मे खेल के प्रति लगाव और खेल भावना की कोई कमी नही है इस कॉन्टेक्ट के मिलने के बाद मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है मे आशा करता हू कि रिया प्रदेश के साथ साथ देश का नाम भी उंचा करेगी।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि के तहत 10 फर्जी ढोंगीयो को दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार, व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाकर लोगों से पैसे व अन्य सामान की करी जा रही थी मांग
एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर पौड़ी पुलिस हुड़दंगियों को सिखा रही मर्यादित आचरण का पाठ, धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ लगातार हो रही सख्त कार्यवाही ।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत चुनाव की मतगणना में लगी पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ,