
विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर थाना प्रेमनगर ने छात्र छात्राओं को बढ़ते साइबर अपराधियों से सतर्क रहने के लिए जागरूकता की पाठशाला लगाई जिसमे सभी छात्र छात्रो को दी गई साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, पुलिस सहायता 112 नंबर की जानकरी दीं आपको बता दे की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा सभी अधिनस्थों को साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं
इसी क्रम में प्रभारी थाना प्रेमनगर कुंदन राम द्वारा दून प्रेसिडेंसी स्कूल में Annual day के अवसर पर साइबर क्राइम के सम्बंध में जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 1000 (विद्यार्थियों/अध्यापक/आमजन) को बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। छात्र छात्रो को ऑनलाइन फ्रॉड, फेक सोशल मीडिया अकाउंट, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, एआई आधारित धोखाधड़ी, बैंकिंग एवं UPI फिशिंग, लिंक/OTP फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी को किसी भी अनजान लिंक, कॉल या OTP पर विश्वास न करने, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने,मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने और समय-समय पर बदलने, ऑनलाइन गेमिंग में अनजान लोगों से बातचीत न करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने से अवगत कराया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्रों/अध्यापकों को पुलिस टीम द्वारा किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए ओटीपी या मांगी गयी निजी जानकारी को शेयर न किये जाने की हिदायत दी गई, साथ ही किसी के साथ भी साईबर अपराध घटित होने पर तत्काल हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु अवगत कराया गया।

More Stories
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के दो दिवसीय नवम् महाधिवेशन, बुनियादी ढांचे के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण: महाराज
एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने अभियुक्त गया था परीक्षा कक्ष से बाहर, परीक्षा केन्द्र में नियुक्त सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा अभियुक्त को उपलब्ध करायी थी उक्त ब्लूटूथ डिवाइस
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू, सीएम धामी बोले-अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए