
आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। इसी क्रम में एक व्यक्ति द्वारा थाना प्रेमनगर मे आकर सूचना दी कि उनके किरायेदार द्वारा उन्हे भयभीत करते हुए उनके मकान पर कब्जा किये जाने का प्रयास किया जा रहा है, प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि कुछ समय पहले उनके किरायेदार ने उन्हें तमंचा दिखाकर मकान पर कब्जा करने की धमकी दी है, जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर आरोपी की तलाशी ली गई, उसके पास से अवैध तमंचा 315 बोर प्राप्त हुआ, जिसे मौके से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्व थाना प्रेमनगर में सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मकान मालिक द्वारा उसे मकान खाली करने को कहा गया था, जिस पर अभियुक्त द्वारा पूर्व से ही अपने पास रखे हुए अवैध तमंचे को निकालकर उक्त व्यक्ति को डराने का प्रयास किया गया था।
*नाम/पता अभियुक्त*
चरणजीत सिंह उर्फ़ जीतू रंधावा पुत्र फकीर सिंह निवासी कोटडा संतूर कोलहू पानी थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून।
*बरामदगी*
एक अवैध तमंचा 315 बोर
*पुलिस टीम*
अ0उ0नि0 रामलाल
कानि उमेश
कानि संदीप

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार