January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की हरबर्टपुर पुलिस ने दुकान के गल्ले से रूपये चुराने वाले शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,

विकासनगर की हरबर्टपुर पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हसीन पुत्र तासिन निवासी हरबर्टपुर विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर पर 01 लिखित प्रार्थऩा पत्र अभियुक्त सावेज पुत्र जिशान निवासी सहसपुर जनपद देहरादून द्वारा वादी की हरबर्टपुर विकासनगर में स्थित दुकान के गल्ले से 48 हजार रुपये चोरी करने के संबंध में, जिसके आधार पर अभियुक्त जावेज उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा -305(ए) BNS में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई।

गठित टीम द्वारा दिनांक – 07/09/2024 की रात्रि में घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तो 1- सावेज पुत्र जिशान 2- साजिद पुत्र वरसली को घटना में चोरी की गई नगदी के साथ आसन बैराज विकासनगर के पास से गिरफ्तार किया है पकडे गये अभियुक्तो के नाम सावेज पुत्र जिशान निवासी जंगलात रोड सहसपुर उम्र 18 वर्ष – साजिद पुत्र वरसली निवासी जंगलात रोड सहसपुर जनपद देहरादून उम्र -38 वर्ष हो पकडे गये आरोपीयो के पास से चोरी किये गये रूपयो मे से 4400/- ₹ नगद प्राप्त हुए है *गिरफ्तार ईरने वाली पुलिस टीम मे – उ0नि0 विनय मित्तल, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कानि0 प्रवीण कानि0 कुलदीप शामिल रहे।

You may have missed

Share