
विकासनगर की हरबर्टपुर पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हसीन पुत्र तासिन निवासी हरबर्टपुर विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर पर 01 लिखित प्रार्थऩा पत्र अभियुक्त सावेज पुत्र जिशान निवासी सहसपुर जनपद देहरादून द्वारा वादी की हरबर्टपुर विकासनगर में स्थित दुकान के गल्ले से 48 हजार रुपये चोरी करने के संबंध में, जिसके आधार पर अभियुक्त जावेज उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा -305(ए) BNS में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई।
गठित टीम द्वारा दिनांक – 07/09/2024 की रात्रि में घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तो 1- सावेज पुत्र जिशान 2- साजिद पुत्र वरसली को घटना में चोरी की गई नगदी के साथ आसन बैराज विकासनगर के पास से गिरफ्तार किया है पकडे गये अभियुक्तो के नाम सावेज पुत्र जिशान निवासी जंगलात रोड सहसपुर उम्र 18 वर्ष – साजिद पुत्र वरसली निवासी जंगलात रोड सहसपुर जनपद देहरादून उम्र -38 वर्ष हो पकडे गये आरोपीयो के पास से चोरी किये गये रूपयो मे से 4400/- ₹ नगद प्राप्त हुए है *गिरफ्तार ईरने वाली पुलिस टीम मे – उ0नि0 विनय मित्तल, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कानि0 प्रवीण कानि0 कुलदीप शामिल रहे।

More Stories
शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 128 पेटी देसी शराब हुई बरामद
मुख्यमंत्री धामी के विजन को ज़मीन पर उतारने में जुटा आवास विभाग, सचिवालय में आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण को मिली रफ्तार, औचक निरीक्षण में आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, कुशलक्षेम जाना सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए