देहरादून पुलिस का अपराधियों के विरूद्ध एक्शन लगातार जारी है पटेलनगर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि विशाल सैनी पुत्र श्री दर्शन सिंह सैनी निवासी सी-2 टर्नर रोड थाना पटेल नगर देहरादून ने कोतवाली पटेलनगर में अपने वाहन स्कूटी एक्टिवा यू0के0-07-बीजी-1706 चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर दिनाँक 30/01/24 को कोतवाली पटेल नगर पर *मु0अ0स0 76/24 धारा 379 भादवि* पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया, साथ ही मैनुवल पुलिसिंग करते हुए सुरागरसी-पतारसी की गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक: 31-01-24 की देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों 01- अमान पुत्र गुलसनोवर निवासी मोरोवाला सी 24 टर्नर रोड, थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 23 वर्ष तथा 02- शहबाज पुत्र गुलसनोवर निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष को चोरी की स्कूटी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अमान पुत्र गुलसनोवर निवासी मोरोवाला सी 24 टर्नर रोड, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
2- शहबाज पुत्र गुलसनोवर निवासी मोरोवाला सी 24 टर्नर रोड, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी*
एक्टिवा यू0के0-07-बीजी-1706
*पुलिस टीम:*
1- उ0नि0 विजय प्रताप राही, प्रभारी चौकी आईएसबीटी
2- का0 1557 मान सिंह
3- का0 1469 चन्दन प्रसाद
4- का0 589 हितेश

More Stories
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम, आवास सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने ली प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
बिल्ड बैक बैटर के लक्ष्य को ध्यान में रखें विभाग-सुमन, सचिव आपदा प्रबंधन ने की सेंदाई फ्रेमवर्क के तहत विभागीय प्रगति की समीक्षा, एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश
23 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव आपदा प्रबंधन ने जनपदों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक