
*थाना रायवाला पुलिस ने कावड मेला के दौरान *सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला जितेन्द्र कुमार मेहरा(I.P.S.)* व वरिष्ठ उप निरीक्षक महादेव उनियाल तथा थाना रायवाला पुलिस बल द्वारा कावड़ मेले के दौरान आने जाने वाले कांवड़ियों को भण्डारा गृह मे रुकवाया गया तथा भोजन कराया गया । गंगा घाटो मे नहा रहे कांवड़ियों को जल स्तर बढने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा नेपाली फार्म के समीप सौंग नदी मे नहा रहे कांवड़ियों को जल स्तर बढ़ने की चेतावनी देते हुये वहा से शान्ति पूर्वक हटाया गया ।

*सहायक पुलिस अधीक्षक* द्वारा ड्यूटी प्वाईन्टो पर जाकर पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा पुलिस बल का उत्साहवर्धन किया गया।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार