रिपोर्ट =हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने देहरादून को नशामुक्त करने का सार्थक प्रयास जारी रखा हुआ है इसी के चलते अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीमें गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक: 18-12-2022 को सभावाला क्षेत्र सहसपुर से 02 अभियुक्तों को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21/60/27 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया
विवरण पूछताछ: पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा हम दोनो मजदूरी का काम करते हैं तथा नशे के आदि हैं। जल्दी पैसा कमाकर अमीर बनने के लालच में हमारे द्वारा मिर्जापुर सहारनपुर से कम दामों मंे लाकर देहरादून में शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों तथा अन्य संस्थानों में काम करने वाले मजदूरों को मोटे दामों पर बेचते हैं। जिससे हमें अच्छी खासी कमाई हो जाती है, जिस व्यक्ति से हम यह स्मैक लाते हैं उसे हम सिर्फ शक्ल से पहचानते हैं उसके विषय में अन्य कोई जानकारी हमारे पास नही हैं।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1 – अभियुक्त आमिर खान पुत्र जहीर हसन निवासी माजरी थाना सहसपुर उम्र 28 वर्ष
2 – अभियुक्त समीर पुत्र जाहिद निवासी माजरी थाना सहसपुर उम्र 25 वर्ष
बरामदगी माल:-
1- अभियुक्त आमिर खान से- 8.58 ग्राम स्मैक( कुल कीमत रू0 85000)
2- अभियुक्त समीर से – 6.40 ग्राम स्मैक (कुल कीमत रू0 65000), कुल कीमत 1 लाख 50 हजार
3- स्मैक बेचकर कमाये गये- कुल 4070 रू0
4- एक मोटरसाइकिल नंबर -यूके-16-ई-5443
मार्गदर्शक अधिकारी:-
1- श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
2- श्री संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी विकासनगर जनपद देहरादून
पुलिस टीम
1- श्री गिरीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर
2- उप निरीक्षक ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला
3- कॉन्स्टेबल हरीश सामंत
4- कॉन्स्टेबल हर्ष
5- कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला
*नोट- श्री दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के अंतर्गत विगत एक सप्ताह में की गई कार्रवाई——*
*स्मैक- 128 gm *
*चरस- 1.2kg*
*गाँजा- 09 kg*
*क़ीमत -17 लाख रु (लगभग ) *
*गिरफ़्तार अभियुक्त- 15*
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात