August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून पुलिस ने लौटाये 252 खोये मोबाईल, रू0 50,50,000/- (पचास लाख, पचास हजार रू0) के करीब बताई जा रही कीमत,खोया मोबाइल पाकर खुश दिखै मोबाइल मालिक।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा एसओजी ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल/ एसओजी ग्रामीण की टीमों द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 252 स्मार्ट मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50,50,000 (पचास लाख, पचास हजार रू0) है बरामद किये गये। जिन्हें आज दिनांक 02-01-2023 को उनके स्वामियों क्रमश:- श्री गौरव ठाकुर, श्री शिव प्रसाद नौटियाल, श्रीमती अन्जु देवी, श्रीमती आरती के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

*बरामदगी:- 252 स्मार्ट फोन*

*कीमत:- 50,50,000/- (पचास लाख, पचास हजार रू0)*

*नोट:- मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल/एसओजी ग्रामीण में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल/एसओजी देहात टीम देहरादून द्वारा मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुके है ।*

*अपील- श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा आमजनमानस से अपील की गयी कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल फोन न खरीदें।*

*पर्यवेक्षण अधिकारी:-*

01: श्रीमती कमलेश उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,
02: श्री मिथिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध
03: श्रीमती जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन

*पुलिस टीम -*

*(साइबर सेल देहरादून)*

01. श्री सतबीर बिष्ट- प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल
02. उ0नि0 प्रमोद खुगशाल- साइबर क्राइम सैल
03. उ0नि0 वैभव गुप्ता – साइबर क्राइम सैल
04. हे0का0 स0पु0 हरीश जोशी – साइबर क्राइम सैल
05. कानि0 रवीन्द्र सिंह , कानि0 यादव सिंह, कानि0 सूरज म0का0 ज्योति ,म0का0 रचना – साइबर क्राइम सैल
07 कानि0 किरण कुमार – एसओजी देहरादून

*एसओजी ग्रामीण टीम:-*

01: श्री मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी
02: श्री दीपक धारीवाल, एसओजी ग्रामीण
03: हे0कां0 कमल जोशी, कां0 नवनीत नेगी, कां0 सोनी कुमार, कां0 मनोज, कां0 जितेन्द्र, कां0 नवीन, म0कां0 जमुना ।

You may have missed

Share