September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून पुलिस ने हत्या,बल्वा व घर मे घुसकर मारपीट,गौ तस्करी, व जमीनो का फर्जीवाडा करने वाला कुख्यात गैंगस्टर अपराधी को किया गिरफ्तार,कई महीनो से कर रही थी पुलिस तलाश,क्षेत्र वासियो ने ली राहत की सांस।

रिपोर्ट =हिमांशु गौड़

कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा हत्या/बल्वा व घर मे घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देकर गौ तस्करी, व जमीनो की फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त करने वाला विभिन्न अपराधो मे संलिप्त 01 नफर गैंगस्टर अपराधी को किया गिरफ्तार ।*
*========================*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून श्री दलीप सिह कुँवर* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर श्री सर्वेस पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा गैंगस्टर एवं अन्य विभिन्न मामलों मे फरार एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित / फरार अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है । इसी क्रम मे दिनांक 14-12-2022 को अभियुक्त मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारुन निवासी महबूब कालोनी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 45 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर उसके घर महबूब कालोनी से फरार गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया । जो कि कई महिनों से विभिन्न अपराधों मे फरार चल रहा था । इसके विरुद्व थाना पटेलनगर एवं जनपद के अन्य थानो व उत्तर प्रदेश, गुजरात अन्य राज्यो मे हत्या/बल्वा व घर मे घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देकर गौ तस्करी, व जमीनो की फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त करने के विभिन्न संगीन अपराध दर्ज है । अभियुक्त साजिद का आम जनता मे लगातार भय बना हुआ है वह लोगों को डराता धमकाता रहता है और लोगों से डरा धमकाकर फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयर कर जमीन हडपता है और उससे प्राप्त गाढी कमाई से अवैध सम्पति अर्जित करता है इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैंग के अन्य सदस्यों के साथ गैंगस्टर एक्ट मे भी अभियोग थाना पटेलनगर पर दर्ज है । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्त-*

*========================*

1- मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारुन निवासी महबूब कालोनी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 45 वर्ष (गैंग लीडर)

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*

*========================*

1-मु0अ0सं0-266/2020 धारा 420/467/468/471/120बी/506 भादवि चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-मु0अ0सं0-151/2022 धारा 420/4467/468/471/406/323/504/506 भादवि चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-मु0अ0सं0-152/2022 धारा 323/504/506 भादवि चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-मु0अ0सं0-64/21997 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 चालानी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ।
5-मु0अ0सं0-182/1997 धारा 364/148/302/201/120बी भादवि चालानी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ।
6- मु0अममु0अ0.सं0 32/1998 धारा 147/506/120बी/171च/ भादवि व 3(1) SC/ST ACT चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ।
7- मु0अ0सं0-35/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून ।
8-मु0अ0सं0-252/1997 धारा394/397/114/216/120बी/ भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट चालानी थाना पादरा जिला बडोदरा गुजरात ।

*पुलिस टीम-*
*========================*

1- श्री सर्वेस कुमार-अपर उप निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- कानि0 सुरेन्द्र मेहरा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- कानि0 सूर्य प्रकाश कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share