September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दीपशिखा अस्पताल का संचालक ही कर रहा था नशे की तस्करी, नशे की तस्करी मे करता था कर्मचारीयो का स्तेमाल, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशा हुआ बरामद।

🔸 *ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही।*

🔸 *हॉस्पिटल के कर्मचारी ही निकले ड्रग्स तस्कर*

🔸 *हॉस्पिटल संचालक अपने कर्मचारियों के साथ करता था नशीली दवाईयों की तस्करी*

🔸 *एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर रात क्षेत्र से लाखों रूपये की नशीली दवाईयां के साथ किए दो नशा तस्करों को गिरप्तार।*

🔸 *पकड़े गये नशा तस्करों से 28,800 नशीली दवाईयां और डस्टर कार बरामद।*

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु *माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा* ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के *आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा देर रात में थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार स्थित सालियार रोड के पास से अभियुक्त वलीम अहमद पुत्र इरफान अली निवासी हरजोली झोझा थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार व अभियुक्त अमान अंसारी पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी पिरान कलियर को यूके 08 Z 9297 डस्टर कार से अवैध ड्रग्स को परिवहन करते हुए जनपद हरिद्वार शहर क्षेत्र में बेचने ला रहे 28800 प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बरामद की गई है* जिस पर एसटीएफ की टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो ने बताया कि वह दोनो *गणेशपुर रुड़की स्थित दीपशिखा हॉस्पिटल में काम करते हैं, जिसके संचालक के साथ मिलकर देवबंद, उत्तर प्रदेश से नशीली दवाईयां लाकर जनपद हरिद्वार में बेचते है।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

*एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202*
*9412029536*

*एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-*
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02 उप निरीक्षक विकास रावत
03हेड का0 सुधीर केसला
04 का दीपक नेगी
थाना गंगनहर पुलिस टीम
1. का 58 भूपेंद्र

You may have missed

Share