August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राज्य में नई कोविड एसओपी लागू करने का लिया फैसला, सबसे पहले कोरोना को उत्तराखंड में घुसने से रोकने पर दिया जाएगा बल, अभी तक राज्य मे नही मिला एक भी मरीज-स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत

देहरादून राज्य में नई कोविड एसओपी लागू करने का फैसला किया है इसमें सबसे पहले कोरोना को उत्तराखंड में घुसने से रोकने पर बल दिया जाएगा यह जानकारी उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत ने दी उन्होंने बताया कि कई देशों में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के दिशानिर्देशों के तहत नई व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इन देशों में संक्रमण के मामलों में अचानक इतनी तेजी से उत्तराखंड ही नहीं देश भर में चिंता की स्थिति है केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परिपत्र भेजा है जिसमें वायरस के नए स्वरूपों को समझने के लिए संक्रमण के मामलों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण पर जोर दिया गया है इस पत्र के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड इस मामले में पूरी तरह से सजग है और केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

  • उत्तराखंड में फिलहाल कोई संक्रमण नहीं

स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उत्तराखंड राज्य में फिलहाल कोविड की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है इस समय यहां कोई मामला नहीं है बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार अलर्ट है। उन्होंने कहा कि हम सभी तरह की सावधानी बरत रहे हैं केंद्र से दिशा निर्देशों के बाद तत्काल प्रभाव से इस भयावह बीमारी से निपटने के लिए एक नई कोविड एसओपी जारी किया जाएग

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद जल्द ही नई एसओपी (मानक प्रचलन प्रक्रिया) जारी की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।

  • उत्तराखंड में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील; मास्क, और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह

चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार की ओर से सभी सीएमओ को अलर्ट रहने और कोविड पॉजिटिव मरीजों के 10 प्रतिशत सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। नए वेरिएंट लेकर
केंद्र सरकार की ओर से एक दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमण को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें सभी राज्यों को संक्रमण के स्तर और वायरस के म्यूटेशन पर नजर रखने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से भेजे गए पत्र के बाद अब राज्य सरकार की ओर से सभी सीएमओ को इस संदर्भ में अलर्ट किया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य में मिलने वाले कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों में से 10 प्रतिशत सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।

राज्य में अभी दून मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा है और सभी जिलों को अपने पॉजिटिव सैंपल दोनों लैब भेजने को कहा गया है। सचिव स्वास्थ्य ने राज्य के आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।

You may have missed

Share