January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजभवन के पास मिला महिला का शव, पुलिस जुटी हत्यारे की तलाश मे,बलात्कार के बाद हत्या का जताया शक,पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत मे लिया।

 

राजधानी देहरादून का न्यू कैंट रोड वीआईपी रोड इसलिए, क्योंकि इसी मार्ग से नियमित तौर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित सेना के आला अधिकारी आते जाते रहते हैं। इसी वीआईपी रोड पर आज सुबह लगभग 35 वर्ष की एक महिला का शव कूड़ेदान के पास पड़ा हुआ मिला। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वही घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर हाथी बड़कला पुलिस चौकी से भी कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि आज सुबह आते-जाते कुछ लोगों ने सुलभ शौचालय के निकट न्यू कैनरोड पर कूड़ेदान के पास इस महिला का शव देखा, जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष की हो सकती है। पूछताछ करने पर पता चला कि पूर्व में भी महिला को अक्सर क्षेत्र में घूमते हुए देखा जाता था लेकिन महिला के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां रहती है और उसका नाम क्या है? कुछ लोगों का कहना है कि महिला चुखूवाला की रहने वाली है और इस क्षेत्र में अक्सर घूमती हुई नजर आती थी। सूचना मिलने के बाद थाना डालनवाला इंस्पैक्टर राजेश शाह ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करवाया तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। पंचधामी की कार्रवाई पूर्ण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिस प्रकार से महिला का व सड़क के किनारे पाया गया है उससे कहीं ना कहीं एक बार तो यह भी लग रहा है कि महिला दुराचार का शिकार हुई है और संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या कर शव को रास्ते पर फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कूड़ेदान के ही निकट शौचालय के एक कर्मचारियों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो आसपास लगे सीसीटीवी एवं दूसरे साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को इस संबंध में बड़ी सफलता हाथ लगी है और महिला से दुराचार एवं हत्या के इस मामले का जल्द खुलासा किया जा सकता है।
जिस स्थान पर यह शव मिला है वह देहरादून की वीआईपी न्यू कैंट रोड है जहां भारतीय सर्वेक्षण विभाग जैसा महत्वपूर्ण कार्यालय होने के साथ-साथ घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर हाथी बड़कला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी तथा लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे राजभवन व कुछ और आगे मुख्यमंत्री आवास है। प्रभारी निरीक्षक दालनवाला राजेश शाह ने बताया कि महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि अभी इतना ही पता चला है कि वह अक्सर इस क्षेत्र में आवारा घूमती हुई नजर आती थी।

You may have missed

Share