
सुरजीत सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला देहरादून ने थाना डालनवाला मे प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वाहन संख्या UP20BU-9530 मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर वादी के हाथ से उसका सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाइल फोन छीनकर भाग गया है जिसके बाद प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने पर तत्काल *मु0अ0सं0- 97/2023 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून एवं पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के अनुपालन में *क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय* व *प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली डालनवाला पर घटना का सफल अनावरण करने हेतु एक टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम में नियुक्त द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने तथा मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान गुरूनानक बालिका इन्टर कालेज मैदान के गेट मुख्य सडक पर एक व्यक्ति को संदिग्ध होने पर वाहन संख्या UP20BU-9530 मोटर साईकिल के साथ पकड लिया। पकडे गये संदिग्ध व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम अरहम पुत्र मौ0 रिफाकत निवासी रातगान मौहल्ला कीरतपुर थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र-19 वर्ष बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके लोअर की जेब से एक *सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाईल फोन* बरामद हुआ। मोबाईल फोन के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि मुझे अपने दोस्त की शादी में जाने के लिए 10000 रुपए की जरूरत थी घर में पैसे मांगने पर पिताजी ने पिटाई की और फिर पैसों के लिए यह मोबाईल फोन मैने दिनांक 12.5.23 को डालनवाला मे पैदल चल रहे व्यक्ति के हाथ से छीना था और इसे बेचने की फिराक में था । मोबाईल फोन को आन करके IMEI नम्बर का मिलान किया तो मोबाईल फोन मुकदमा उपरोक्त के वादी के मोबाईल के IMEI नम्बर से मेल खाता है। पकड़े गये अभियुक्त अरहम उपरोक्त से बरामद माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी व अभियुक्त अरहम उपरोक्त को उसके जुर्म मुकदमा अपराध संख्या- *97/20* धारा- *392/411* भादवि से अवगत कराकर कारण गिरफ्तारी बताकर दिनांक 13.5.23 को समय 20.15 बजे हस्बकायदा हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त को आज दिनांक 14.5.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम व पता अभियुक्त-*
*1- अरहम पुत्र मौ0 रिफाकत निवासी रातगान मौहल्ला कीरतपुर थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र-19 वर्ष*
*अभियुक्त से बरामद माल-*
*1- *सैमसंग कम्पनी का Z FOLD 4 मोबाईल फोन* (*कीमत147000 रुपए*)
*2- *घटना में प्रयुक्त मो0सा0 संख्या UP20BU-9530 होन्डा एक्सट्रीम*
*पुलिस टीम –*
1- उ0नि0 पंकज महिपाल
2- हे0का0 417 भगवान सिंह
3-का01403 गजेन्द्र सिंह
4- का0 917 विजय
5 -का0 843 आदित्य राठी

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार