*साइबर ठग गैस कनेक्शन व क्रेडिट कार्ड के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने निकाली उनकी तड़ी|*
*कप्तान श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में साइबर सेल ने पीड़ितों को लौटायी ₹ 98,897/- की धनराशि।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर सेल को जनपद में *साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही* करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में शेखर चन्द सुयाल,अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराए जाने एवं *आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक* करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रमः-
𝘾𝙖𝙨𝙚 1
दिनांक 07.10.2022 को आवेदक श्री गंगा सिंह गुंसाई, निवासी-ग्राम काण्डाई, पौडी गढवाल द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल कर आवेदक के क्रैडिट कार्ड से ₹ 58,500/- की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹ 43,099/- की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚 2-
दिनांक 29.11.2022 को आवेदक श्री अनिल कुमार डोबरियाल, निवासी-काशीरामपुर (तल्ला) कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर देकर ₹ 16,473/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹ 16,473/- की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी । जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
𝘾𝙖𝙨𝙚 3-
दिनांक 28.11.2022 को आवेदिका अनीता देवी निवासी दुर्गापुर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गैस बुक कराने के नाम पर एटीएम की डिटेल प्राप्तकर आवेदिका से ₹ 9,325/- की ऑनलाइन ठगी की गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदिका के खाते से कटी ₹ 9,325/- की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदिका के खाते में प्राप्त हो चुकी है ।
𝘾𝙖𝙨𝙚 4-
दिनांक 24.11.022 को आवेदक श्री प्रवीण सिंह राणा, निवासी-ग्राम अमकोट, थाना पौडी जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति आवेदक को कॉल कर उनके पिता का मित्र होने का झांसा देकर ₹ 30,000/- की ऑनलाइन ठगी की गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹ 30,000/- की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है ।
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आम जनमानस से अपीलः-*
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अन्जान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
*साइबर पुलिस टीमः-*
1. श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल)
2. उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान
3. आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
4. महिला आरक्षी 250 ना0पु0 विमला नेगी
5. आरक्षी 210 ना0पु0 उत्तम सिंह
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत