January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती की पूर्व बेला पर आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़

गोपेश्वर (चमोली)। स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व बेला पर खेल विभाग की ओर से बालक, बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्ग में क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की गई।

खेल विभाग की ओर से आयोजित क्रॉस कंट्री दौड के अण्डर 12 वर्ष के बालकों की दो किलोमीटर की दौड़ में कुश बिष्ट प्रथम, लव बिष्ट द्वितीय, सागर नेगी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए तीन किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैरांगना के अभिनव बिष्ट ने प्रथम जीआईसी गोपेश्वर के अनंत भारती और रितिक कन्याल ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 वर्ष के बालकों की पांच किलोमीटर दौड़ जीआईसी बैरांगना के अमन ठाकुर, रितुल परिहार, आदित्य बर्त्वाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालक ओपन वर्ग की सात किलोमीटर दौड़ में पीजीकालेज गोपेश्वर के विजय सिंह और रोहित राणा ने प्रथम और द्वितीय, आईटीआई गोपेश्वर के सूरज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार अण्डर 14 वर्ष के बालिका वर्ग की तीन किलोमीटर दौड़ जीआईसी बैरांगना की आरूषी नेगी ने प्रथम, सरस्वती विद्या मन्दिर गोपेश्वर की दामिनी ने द्वितीय, जीजीआईसी गोपेश्वर की हिमांशी ने तृतीय रही। अण्डर 17 बालिकाओं की पांच किलोमीटर की दौड़ में जीआईसी गोपेश्वर की निशा ने प्रथम, जीआईसी डुग्री मैकोट की मिनाक्षी द्वितीय, बेबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को ओलम्पियन परमजीत बिष्ट ने पुरस्कार वितरण किये। इस अवसर पर खेल विभाग के जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, जयवीर सिंह रावत, रश्मि बिष्ट, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, रमेश पंखोली, हेमा नयाल, संतोषी चौहान, दिनेश बिष्ट, तनवीर अहमद, शिवानी रावत, संगीता नेगी आदि मौजूद थे।

You may have missed

Share