देहरादून
नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग ने खुले में सीवर बहाने के मामले में सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसेफिक गोल्फ और द कैपिटल अपार्टमेंट जीटीएम का एक-एक लाख रुपये का चालान किया है। इसके अलावा एक हॉस्टल संचालक पर किचन का गंदा पानी खुले में बहाने पर 20 हजार रुपये का चालान किया गया।
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि जागृति विहार के समीप टचवुड स्कूल के सामने जीटीएम द्वारा निर्मित द कैपिटल सोसायटी के पिछले गेट पर स्थित एसटीपी प्लांट से लगातार सीवर के रिसाव के कारण गंदगी फैल रही है। इससे आसपास बीमारी और संक्रमण फैलने का खतरा है। इसी तरह राजपुर वार्ड स्थित पैसेफिक गोल्फ अपार्टमेंट के एसटीपी प्लांट से रिसाव के कारण आसपास फैल रही गंदगी को लेकर भी शिकायत मिली थी। सोमवार को टीम मौके पर पहुंची। मौके पर निरीक्षण में सफाई मानकों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य अनुभाग ने पैसेफिक गोल्फ अपार्टमेंट के मैनेजर नेगी और द कैपिटल (जीटीएम) अपार्टमेंट के सचिव को एक-एक लाख रुपये का नोटिस काटकर तय राशि जुर्माने के तौर पर जमा करने के निर्देश दिए। वहीं
सहस्रधारा रोड पर हॉस्टल संचालक हरिओम चौधरी का किचन का गंदा पानी खुले में बहाने पर 20 हजार रुपये का चालान किया गया है।

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !