देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहींं ले रहे हैं। देहरादून में आज फिर दो नए मरीजों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे आप प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामले 46 तक पहुंच गए हैं।
देखें: देहरादून सड़क पर पड़े मिले 500 के कई नोट, फिर हुआ ये..
हालांकि आज फिर कोरोना के 2 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब तक कोरोना वायरस से ठीक हुई मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इन दोनों कोरोना संक्रमित जमाती में से एक कानपुर और एक देहरादून का है। जिन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
पढ़ें: पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जाएंगे सीएम योगी, लिखा “पूजनीय माँ…”
इधर, आज फिर कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया है। ये दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,