रुड़की: कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप के खिलाफ डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मियों के साथ ही शासन-प्रशासन के अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। इस संकट के बीच भी सेवाभाव और योगदान को लेकर इन कोरोना वॉरियर्स को आमजन समेत सभी अलग अलग अंदाज में सलाम कर रहे हैं।
इस बीच उत्तराखंड झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने मंगलौर नगर पालिका में पहुंचकर सफाई कर्मियों का सम्मान किया। विधायक कर्णवाल ने सफाई कर्मी के पैरों को धोकर उनके प्रति सम्मान जताया। साथ ही इन दौरान राशन भी वितरित किया। देशराज कर्णवाल ने कहा कि, इस समय देश में पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम व सफाई कर्मियों के साथ ही मीडिया कर्मी भी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। हम सभी को इनके योगदान के लिए सम्मान करना चाहिए।
More Stories
देहरादून की दोईवाला पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी के कब्ज़े से लाखो रुपयों की अवैध स्मैक हुईं बरामद, गिरफ्तार आरोपी पहले नशे कि तस्करी मे खा चूका है जेल की रोटी !
एसएसपी की गुप्त सुचना पर एस टी एफ और प्रेमनगर पुलिस ने अवैध कैसीनो का किया पर्दाफाश,मकान मालिक सहित जुआ खेल रहे 12 लोगो को किया गिरफ्तार, जंगल मे घर बना कर खेल रहे थे विदेश की तर्ज़ पर जुआ !
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की साईबर क्राईम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ो की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का kiya भण्डाफोड, गिरोह के मास्टर माइण्ड को भिलाई, छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार !!