
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार के ग्राम महमूदपुर मैं दो पक्षों के बीच आपसी गुटबाजी के चलते मस्जिद में सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर झगड़ा फसाद की सूचना पर थाना कलियर पुलिस द्वारा महमूदपुर 06 व्यक्तियों को जो आपस में मस्जिद में सीसीटीवी लगाए जाने लेकर झगड़ा फसाद कर रहे थे, संज्ञेय अपराध की प्रबल आशंका को देखते हुए शांति व्यवस्था के दृष्टिगत धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
पूर्व में भी दोनों पक्षों के मध्य आपसी गुटबाजी रंजिश के चलते मुकदमे दर्ज हैं तथा थाना स्तर से गांव की शांति व्यवस्था के लिए प्रभावी निरोधात्मक करवाई भी की गई है।
*नाम पता आरोपी*
1. निस्बत पुत्र रियायत
2. रोशन अली पुत्र रौनक अली
3. साकिब पुत्र फरहत
4. तौकीर पुत्र माहिर हुसैन
5. जरार हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन
6. मेहताब उर्फ मुन्ना पुत्र अजीन समस्त निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कालिया जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
उपनिरीक्षक एकता ममगई
अ0उ0नि0 इमामुद्दीन
Hc भीम दत्त शर्मा
Hg ललित
Hg कासिम

More Stories
महाशिवरात्रि पर होंगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, शासन प्रशासन तैयारीयों को पूरा करने मे जुटा !
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र कौशल संवर्धन हेतु लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड) का किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश