
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशित क्रम में जनपद को नशा मुक्त करने व (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा* आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 29/05/2023 लालपुल अंडरपास के पास से 02 अभियुक्तों को 13 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
*नाम पता अभियुक्त* ।
1-विकास कुमार पुत्र राजकुमार पता छतौला पोस्ट जसोई थाना तिताबी जिला मुजफ्फरनगर
2-सचिन कुमार पुत्र राजवीर पता गांव जगरोली थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर
*बरामदगी का विवरण*
कब्जे से 13 किलोग्राम गांजा बरामद होना
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक चौकी प्रभारी रेल
2. कांस्टेबल 838 अमित गॉड
3- कांस्टेबल 808 हसलवीर
4-कांस्टेबल 732 गणेश।

More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प