देहरादून
आज कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल का धुंआधार प्रचार जारी है इसी कड़ी में वीरेंद्र पोखरियाल ने वार्ड संख्या 13,14, 15 में सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पदयात्रा करके आर्य नगर करनपुर अंबेडकर नगर और डालनवाला में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने लोगों से उन्हें समर्थन और आशीर्वाद दिए जाने की अपील की साथ ही साथ ही कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर नगर निगम भेजने की बात कही।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा,मानवेंद्र शाह, अभिनव थापर, ललित भद्री, मोहन काला, साद सिद्दीकी, विजेंद्र चौहान, अजय सूद, विनीत भट्ट,संजय गौतम, अशोक कुमार आदि ने जन सम्पर्क में भाग लिया।

More Stories
संडे को जाम का सबब बने संडे बाजार पर डीएम सविन बंसल ने लिया बड़ा एक्शन;संडे बाजार को आईएसबीटी के समीप मेट्रो रेल लिमिटेड की भूमि पर किया स्थानान्तरित !
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख, सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट कर नफरती नारों के दम पर माहौल खराब और मारपीट करने वाला अभियुक्त जुनैद इदरीसी को किया गिरफ्तार !
टिहरी की मुनिकीरेती पुलिस ने खुले मे शराब पीने वालों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही, पुलिस ने 8 शराबीयो को थाने लेजाकर पुलिस एक्ट मे काटा चालान !