January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की सलामी लेने नैनीताल पहुंचे आयुक्त दीपक रावत , गर्व है कि भारत में दूसरे कुछ देशों की तरह ‘गन तंत्र’ की जगह कायम हुआ गणतंत्र।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की सलामी लेने नैनीताल पहुंचे आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि गर्व है कि भारत में दूसरे कुछ देशों की तरह ‘गन तंत्र’ की जगह गणतंत्र कायम हुआ है।
नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में आज राष्ट्र निर्माण की 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आयुक्त वरिष्ठ आई.ए.एस.दीपक रावत रहे। नैनीताल पुलिस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हुई रैतिक परेड में यातायात पुलिस, सशत्र पुलिस, नागरिक पुलिस(पुरुष/ महिला), आई.आर.बी., 31वीं वाहिनी महिला पी.ए.सी., अग्निशमन(महिला/पुरुष), डायल112, एन.सी.सी.और छोलिया ग्रुप ने परेड में हिस्सा लिया। इसके साथ ही इंटरसैप्टर, चीता, सी.पी.यू., फायर और महिलाओं की मोटरसाइकिल यूनिट आकर्षण का केंद्र रही। आयुक्त दीपक रावत ने इन सभी टोलियों के साथ अलग अलग विभागों की झांकियों की सलामी ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी के योगदान को याद करना चाहिए। उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि देश में “गड़तंत्र कायम है”, जबकि कुछ जगहों में ‘गन तंत्र’ ने जगह ले ली है। आयुक्त ने क्षेत्रीय जनता से कहा कि आने वाले चुनाव में मतदान कर वोट प्रतिशत बढ़ाएं। आयुक्त द्वारा आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पहले से आर्थिक मदद और राशन कार्ड की मांग बहुत अधिक होती थी लेकिन अब इसमें गिरावट आई है, जो संकेत है कि हमारी अर्थव्यवस्था सुधर रही है। ये भी कहा की हमारे पहाड़ों के आइटमों की ब्रेंडिंग कर उसे कंपनी बनाकर सफल किया जाएगा। बोर्डरों में सड़कें जा रही है और वहां की अर्थव्यवस्था सुधर रही है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी की तरफ से पशु चिकित्सक पवन मेलकानी, पशु चिकित्सक डा.विनीता टोलिया, पशु चिकित्सक किशोर सिंह बिष्ट को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या के साथ डी.आई.जी.योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एस.एस.पी.प्रह्लाद सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share