ड्राइवर और सड़क दोनो एक दूसरे के पर्यायवाची होते है ना सडक कही खत्म होती है और ना ही ड्राइवर का सफर इस भागदौड मे ड्राइवर अपनी सेहत के लिए लापरवाह हो जाते है विशेषकर अपनी आंखो को लेकर इसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश हाईवे एथोरटी के अन्तर्गत पडने वाले रोहाना टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह के चलते आज दिनाँक 20/01/2023 को रोहना टोल प्लाजा पर RTO मुजफ्फरनगर राधे श्याम और ARTO रामप्रकाश मिश्र एवं PTO ईरशाद अली की अध्यक्षता में सभी आने जाने वाले वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवँ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया
जिसमे वाहन चालकों सहित टोल प्लाजा प्रबंधक श्री बीरेंद्र बिक्रम चौहान,श्री रवीन्द्र पॉल सिंह,श्री दुर्गेश मिश्रा श्री सुमित सिंह UPSHA से श्री सुनील सिंह वा अन्य सभी कर्मचारियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में प्रतिभाग किया,CHC चरथावल के नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर हिमांशू मय टीम उपस्थित रहे।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त