August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रोहाना टोल प्लाजा प्रबंधन का सराहनीय कदम, टोल पार करने वालो की आंखो और स्वास्थ्य का कराया मुफ्त परिक्षण, सभी चेकअप कराने वालो को जनरल और आंखो की दवाई सहित चश्मो के नम्बर किये वितरित, स्थानीय लोगो सहित वाहन चालको ने दिया धन्यवाद।

ड्राइवर और सड़क दोनो एक दूसरे के पर्यायवाची होते है ना सडक कही खत्म होती है और ना ही ड्राइवर का सफर इस भागदौड मे ड्राइवर अपनी सेहत के लिए लापरवाह हो जाते है विशेषकर अपनी आंखो को लेकर इसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश हाईवे एथोरटी के अन्तर्गत पडने वाले रोहाना टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह के चलते आज दिनाँक 20/01/2023 को रोहना टोल प्लाजा पर RTO मुजफ्फरनगर राधे श्याम और ARTO रामप्रकाश मिश्र एवं PTO ईरशाद अली की अध्यक्षता में सभी आने जाने वाले वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवँ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया

जिसमे वाहन चालकों सहित टोल प्लाजा प्रबंधक श्री बीरेंद्र बिक्रम चौहान,श्री रवीन्द्र पॉल सिंह,श्री दुर्गेश मिश्रा श्री सुमित सिंह UPSHA से श्री सुनील सिंह वा अन्य सभी कर्मचारियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में प्रतिभाग किया,CHC चरथावल के नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर हिमांशू मय टीम उपस्थित रहे।

You may have missed

Share