August 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस का सराहनीय कदम,लावारिश शव का कराया अंतिम संस्कार,पूरे हिन्दू रीति-रिवाज़ो का किया अनुपालन।

*रायपुर पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार*

भारतीय संस्कृति में सोलह संस्कार बताए गए हैं। इन संस्कारों के अनुसार जीवन-यापन करने से मनुष्य जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। लेकिन इन सब संस्कारो मे अंतिम संस्कार सब से बडा और महत्वपूर्ण होता है लेकिन अगर कीसी के मरने के बाद कोई अपना साथ मे ना हो तो ये सबसे महत्वपूर्ण अंतिम संस्कार कैसै पूरा हो सकता है लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने आज एक मिसाल पेश कि प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13/01/2023 को थाना रायपुर पर कोतवाली डालनवाला से सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली डालनवाला देहरादून में कोरोनेशनअस्पताल से एक अज्ञात पुरुष का डेथ मेमो प्राप्त हुआ है जिसे रायपुर क्षेत्र एमडीडीए पुल के पास से 108 एंबुलेंस द्वारा घायल अवस्था में कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गई है ! उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस द्वारा कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में जाकर अज्ञात मृतक पुरुष की पहचान व शिनाख्त के काफी प्रयास किए किंतु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई नियमानुसार अज्ञात मृतक के शव को बाद पंचायत नामा कार्रवाई 72 घंटे के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया ! अज्ञात मृतक पुरुष की शिनाख्त हेतु पंपलेट तैयार कर आसपास शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए परंतु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई ! 72 घण्टे पूर्ण होने पर आज मृतक का पोस्टमार्टम कर चिकित्सकों द्वारा शव को पुलिसकर्मियों के सुपुर्द किया गया मृतक के परिजनों के संबंध में जानकारी ना मिलने पर रायपुर पुलिस द्वारा हिंदू रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार करवाया गया जिसमे So कुन्दन राम एएसआई राजकुमार बमोलाकॉन्स्टेबल 1583 सुनील तिवारी होमगार्ड संजय का योगदान रहा ।

You may have missed

Share