
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज मसूरी में जरूरतमंद लोगों के लिए उत्तराखंड में पहली बार वाटर मूवर, मुंबई से मंगवाकर दिए गए है।अधिकांश क्षेत्रों में जहाँ पानी नहीं आता वह पर दूर दराज से पानी ढ़ो कर लाया जाता है जिससे आम नागरिकों को खासकर महिलाओं को खाफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार पानी को ढोते समय कमर और पैर भी चोटिल हो जाते हैं ।इस समस्या के लिए, वॉटर व्हील के निर्माण और विपणन के लिए अमेरिका स्थित संगठन, वेलो के साथ एक समझौता किया है गया भारत में नीलकमल कंपनी के द्वारा बनाए गये नए सामाजिक प्रभाव वाले उत्पाद, वॉटर व्हील को लेकर बहुत उत्साह है।मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर द्वारा प्रयास किया गया है की ऐसे मोहल्लों में जहाँ पानी नहीं आता वहां पर इस प्रकार का वाटर मूवर देकर मोहल्ले वालों की परेशानियों का निस्तारण किया जाए ।
ईसी सन्दर्भ में आज किंक्रेग में जहाँ पानी के कनेक्शन घरों में नहीं हैं वहां पर ये वाटर मूवर देकर जनता को सहूलियत पहुंचाने का प्रयास किया गया है *मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन*का दावा है कि जनहित मे इस तरह के प्रयास भविष्य मे भी जारी रहेगे इस अवसर पर
रजत अग्रवाल, जगजीत कुक्रेजा,नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, नीरज अग्रवाल, मासूम अली, अर्पित, अमन, संजय आदि उपस्थित रहे।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार