December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

साइबर सुरक्षा जागरूकता की दिशा में टिहरी की थाना मुनिकीरेती पुलिस का सराहनीय प्रयास !

 

टिहरी पुलिस ने साइबर सुरक्षा जागरूकता की दिशा में सराहनीय प्रयास करते हुए यह जनहितकारी कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के दिशा-निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।*थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जनजागरूकता को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ढालवाला में एक व्यापक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों एवं स्टाफ को आधुनिक साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, फर्जी वीडियो कॉलिंग, फिशिंग, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया ठगी आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि साइबर अपराधी किस प्रकार डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग कर भोले-भाले नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते हैं।

 

🔶 जागरूकता सत्र के दौरान वास्तविक घटनाओं के वीडियो क्लिपिंग दिखाकर यह समझाया गया कि साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहना कितना आवश्यक है। पुलिस टीम ने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की घटना घटित होती है, तो वह राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल संपर्क कर सकता है, जिससे समय रहते नुकसान से बचा जा सकता है।

 

🔶 इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों, मित्रों एवं समाज के अन्य लोगों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

 

🔶 थाना मुनिकीरेती पुलिस का यह प्रयास स्थानीय स्तर पर साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है।

🔶 पुलिस का संदेश –

“सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। साइबर अपराधियों से बचाव ही सबसे बड़ा बचाव है।”

 

संपर्क: पुलिस नियंत्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल ।

हेल्पलाइन: 112 / साइबर हेल्पलाइन: 1930

 

You may have missed

Share