*साइबर क्राइम सैल- देहरादून द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई शत प्रतिशत धनराशि रू- 99,000/- (निन्यानबे हजार रुपये)*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में दिनांक- 30/11/2022 को *आवेदक श्री कमल किशोर शूद निवासी 698 राजेन्द्र नगर स्ट्रीट न0 4 लेन न0 5 देहरादून* के साथ साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुआ। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन श्रीमती जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के खाते से उपभोग की गयी धनराशि रू- 99,000/- (निन्यानबे हजार रुपये) की धनराशि होल्ड करवाकर पीड़ित के बैंक खाते में वापस करायी गयी । आवेदक/पीडित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल की उक्त कार्य की सराहना करते हुए आज दिनांक- 13/12/2022 को धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया गया । उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके बैंक खाते से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है । आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।
पुलिस टीम-
श्रीमती जूही मनराल – पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन्स, जनपद- देहरादून ।
निरीक्षक-श्री सतबीर बिष्ट –प्रभारी साइबर क्राइम सैल
उ0नि0 प्रमोद खुगशाल – साइबर क्राइम सैल
म0आ0 ज्योति आर्य – साइबर क्राइम सैल
म0आ0 रचना निराला साइबर क्राइम सैल
कानि0 हरीश जोशी – साइबर क्राइम सैल
कानि0 यादव सिंह – साइबर क्राइम सेल
कानि0 सूरज रावत – साइबर क्राइम सेल
कानि0 रविन्द्र सिंह – साइबर क्राइम सेल
*अपराध कारित करने का तरीकाः-* अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के मोबाईल पर बिजली का बिल जमा न करने पर बिजली कनैक्शन काटने सम्बन्धी मैसेज भेजकर आवेदक से मोबाइल पर QUICK SUPPORT APP डाउनलोड कराकर आवेदक के बैंक खाते से कुल रू- 99,000/- (निन्यानबे हजार रुपये) की धोखाधड़ी कर निकासी की गयी है ।
*-:#अपील:-* आप सभी से निवेदन है
⏺किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, ⏺किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें,
⏺रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें ।
⏺️अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें,
⏺ अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रत्रा न करें,
⏺️जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें ।
*यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें ।*
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन