देहरादून
साइबर क्राइम सैल- देहरादून द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खातों में लौटाई रू- 90000/- (नब्बे हजार रूपये) की धनराशि। समीर क्षेत्री नि0 39 पुरोहितवाला पो0ओ0 घंगौडा देहरादून के साथ साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुआ। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन श्री नीरज सेमवाल महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून श्री सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के खाते से उपभोग की गयी धनराशि रू- 90000/- (नब्बे हजार रूपये) की धनराशि होल्ड करवाकर पीडित के बैंक खाते में वापस करायी गयी । आवेदक/पीडित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल की उक्त कार्य की सराहना करते हुए आज दिनांक- 16/08/2022 को धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया गया । उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके बैंक खाते से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस करा चुकी है ।
साथ ही साईबर सैल ने जनता से अपील भी कि
⏺अन्जान लोगों से पैसे लेते व देते समय सर्तक रहें ,
⏺किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, ⏺किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें,
⏺रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें ।
⏺️अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें,
⏺ अन्जान QR कोड स्कैन ना करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रत्रा न करें,
⏺️जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें ।
यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर- *1930 एवं www.cybercrime.gov.in* पर शिकायत दर्ज करायें ।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार