
मोहम्मद इमरान पुत्र नफीस अहमद निवासी महब्बेवाला थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी में रखी बैटरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना क्लेमन्टाउन पर मु0अ0सं0- 16/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 01 अभि0 आकिब पुत्र नसरुद्दीन निवासी आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष को चोरी की बैटरी मय घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा घटना में अपने एक अन्य साथी के संलिप्त होने के विषय में जानकारी दी गयी, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- आकिब पुत्र नसरुद्दीन निवासी आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष।
*वांछित अभियुक्त :-*
1- अयान पुत्र नूर हसन निवासी आजाद कॉलोनी, थाना पटेल नगर।
*बरामदगी :-*
1- एक बडी बैटरी (अनुमानित कीमत लगभग 15000/- रूपए)
2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी: यू0के0-07-डब्ल्यू-7382

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन